Weather Report: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी का अहसास बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल देखा जाएगा. अनुमान है कि मार्च के आखिरी दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम में बदलाव, यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में
IMD (भारत मौसम विभाग) के अनुसार, सोमवार को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में आ गए हैं. इसका मतलब है कि इन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और अयोध्या समेत अन्य शहरों में आसमान साफ रहेगा और धूप की तीखी किरणें लोगों को गर्मी का अहसास कराएंगी. यह स्थिति 25, 26 और 27 मार्च तक बनी रह सकती है.
आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि का अनुमान
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
प्रयागराज रहा सबसे गर्म जिला
अमौसी मौसम केंद्र, लखनऊ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार को यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को भी प्रयागराज का तापमान इतना ही था. वहीं, कानपुर में सबसे कम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों में यूपी के किसी भी जिले में तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः यमन में अमेरिका की एयर स्ट्राइक, हूतियों के बीच में जाकर गिरा बम; मच गया हाहाकार