बिग बॉस 19 की होने वाली है धमाकेदार वापसी! जानिए कब, कहां और कैसे देखें सलमान खान का सुपरहिट शो

    Grand Premiere of Bigg Boss 19 on 24th August: अगर आपको ड्रामा, एंटरटेनमेंट और ट्विस्ट्स से भरा रियलिटी शो चाहिए, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बिग बॉस 19’ पूरे नए तेवर के साथ आ रहा है.

    Bigg Boss 19 is Know when where and how to watch Salman Khan superhit show
    Image Source: Social Media

    Grand Premiere of Bigg Boss 19 on 24th August: अगर आपको ड्रामा, एंटरटेनमेंट और ट्विस्ट्स से भरा रियलिटी शो चाहिए, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बिग बॉस 19’ पूरे नए तेवर के साथ आ रहा है. जी हां, सलमान खान एक बार फिर लौट रहे हैं टीवी के सबसे बड़े और सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन के साथ और इस बार खेलने का तरीका भी बदला है और दिखाने का स्टाइल भी.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    कब और कहां देखें बिग बॉस 19?

    इस साल शो के टेलीकास्ट फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया गया है:

    हर दिन रात 9 बजे: JioCinema / JioHotstar पर एक्सक्लूसिव प्रीमियर

    रात 10:30 बजे: पारंपरिक दर्शकों के लिए Colors TV पर टेलीकास्ट

    यानि अगर आप बिग बॉस के हार्डकोर फैन हैं और एक पल भी मिस नहीं करना चाहते, तो JioHotstar पर मिलेगा पहले देखने का मौका.

    इस बार की थीम क्या है?

    इस बार शो की थीम है: "घरवालों की सरकार!" टीज़र में सलमान खान कमांडो लुक में नज़र आए और बताया कि इस बार घर के अंदर सत्ता की चाबी बिग बॉस के नहीं, बल्कि घरवालों के हाथ में होगी. यानी कंट्रोल, साजिशें और रणनीतियाँ, सब कुछ होगा अब घरवालों के दम पर.

    सलमान का कहना है, "जब हर कोई अपनी सरकार चलाना चाहेगा, तो बिग बॉस का घर राजनीति और पावर प्ले का मैदान बन जाएगा." मतलब, इस बार गेम और भी बड़ा, बोल्ड और बवाल होने वाला है!

    कौन-कौन आ सकता है घर के अंदर?

    हालांकि अभी तक ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन इन चर्चित नामों को लेकर जोरदार बज़ है:

    अशनूर कौर – टीवी की चहेती बहू अब घर के अंदर!

    गौरव खन्ना – ‘अनुपमा’ फेम स्टार का नया अवतार देखने को मिलेगा?

    ज़ीशान क़ादरी – गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर बिग बॉस तक!

    पायल धारे – फेमस गेमिंग स्ट्रीमर

    अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर – सोशल मीडिया के सुपरस्टार कपल

    धीरज धूपर – टीवी का हैंडसम हीरो भी है रडार पर

    इस बार कुछ अलग है!

    बिग बॉस 19 सिर्फ एक शो नहीं है, ये एक एक्सपीरियंस होने वाला है, नई थीम, नई राजनीति और सलमान खान का वोही पुराना जबरदस्त अंदाज़. तो अगर आपने अभी तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, तो अब ले लीजिए, वरना शो का सस्पेंस आपके हाथ से निकल जाएगा.

    यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: 2027 चुनाव का रण जीतने की तैयारी शुरू, इन 155 सीटों पर नजर, जानें BJP का सीक्रेट प्लान