बैन हो गई गेम्स! इनवेस्ट किया हुआ पैसा कैसे निकालें बाहर? जानें क्या है उपाय

    भारत में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव अब औपचारिक रूप से सामने आ गया है. ‘ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेशन) बिल 2025’ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

    How to take invested money back from games invested
    Image Source: Freepik

    भारत में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव अब औपचारिक रूप से सामने आ गया है. ‘ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेशन) बिल 2025’ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद यह विधिवत रूप से कानून बन जाएगा.

    इस नए कानून के तहत, रियल मनी (पैसे के दांव पर खेले जाने वाले) ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी और नियंत्रण को लेकर सख्त प्रावधान किए गए हैं. इसका सीधा असर उन कंपनियों और खिलाड़ियों पर पड़ेगा, जो पैसों से जुड़ी ऑनलाइन गेमिंग सेवाओं में सक्रिय थे.

    रियल मनी गेमिंग सेवाएं होंगी बंद

    बिल को मंजूरी मिलते ही देश की नामी गेमिंग कंपनियों ने अपने रुख में बदलाव किया है. Dream11, MPL, PokerBaazi, My11Circle, Zupee, WinZO और Probo जैसी लोकप्रिय कंपनियों ने एलान किया है कि वे अपने रियल मनी आधारित गेम्स को बंद कर रही हैं. हालांकि, इनमें से कई कंपनियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे अपनी अन्य सेवाएं जैसे फ्री टू प्ले गेम्स, एंटरटेनमेंट कंटेंट और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स पर ध्यान केंद्रित करेंगी.

    यूज़र्स का पैसा नहीं होगा ज़ाया

    जो लोग इन प्लेटफॉर्म्स पर पहले से जुड़े हुए हैं और जिनका पैसा उनके अकाउंट या वॉलेट में जमा है, उनके लिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कंपनियों ने भरोसा दिलाया है कि यूज़र्स की राशि पूरी तरह सुरक्षित है और निकासी की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी.

    यदि कोई यूज़र अपना बैलेंस वापस लेना चाहता है, तो वह कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिए रिक्वेस्ट कर सकता है. अधिकतर कंपनियों ने बताया है कि निकासी की प्रक्रिया 24 से 48 घंटों के भीतर पूरी कर दी जाएगी और पैसा सीधे बैंक अकाउंट या UPI के ज़रिए ट्रांसफर होगा.

    कंपनियों की प्रतिक्रिया

    Dream11 ने कहा है कि वह अब अपनी अन्य सेवाओं जैसे DreamSetGo, Dream Game Studios और FanCode पर ध्यान केंद्रित करेगी.PokerBaazi ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह फैसला उनके लिए कठिन है, लेकिन वे कानून का सम्मान करते हैं और यूज़र फंड्स की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.My11Circle (Games24x7) ने भी स्पष्ट किया कि वे रियल मनी गेम्स को बंद कर रहे हैं, लेकिन खिलाड़ी कभी भी अपने वॉलेट से पैसा निकाल सकते हैं.WinZO, Zupee और Probo ने भी इसी तरह की घोषणा की और यूज़र्स को भरोसा दिलाया कि वे निकासी में किसी तरह की बाधा नहीं आने देंगे.

    यह भी पढ़ें: 'कट्टी नहीं हुई बातचीत चल रही है’, US ट्रेड डील पर बोले- जयशंकर