नई दिल्ली: देश के युवाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात के रूप में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) की शुरुआत कर दी है. इस योजना का उद्देश्य न केवल देश के युवाओं को पहली बार नौकरी पाने पर वित्तीय सहायता देना है, बल्कि देश में रोजगार के अवसरों को भी व्यापक रूप से बढ़ावा देना है. सरकार ने इस योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया है और इसका लक्ष्य अगस्त 2025 से जुलाई 2027 तक करीब 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करना है.
PMVBRY का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को आर्थिक सहयोग देना है, जो पहली बार औपचारिक रूप से किसी कंपनी या संगठन में नौकरी शुरू कर रहे हैं. इसके तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सीधे ₹15,000 तक की सहायता राशि दी जाएगी. यह प्रोत्साहन दो किस्तों में दिया जाएगा, जिससे उन्हें नई नौकरी के शुरुआती खर्चों से निपटने में मदद मिल सके.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: कैसे मिलेगा लाभ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी जटिल आवेदन प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए सरकार ने PMVBRY पोर्टल लॉन्च किया है, जहां पर कर्मचारी (नए नौकरी पाने वाले) और नियोक्ता दोनों ही खुद को पंजीकृत कर सकते हैं.
इसके अलावा, UMANG मोबाइल ऐप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन संभव है. कर्मचारी को केवल अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) दर्ज करना होगा, जो कि EPFO के अंतर्गत दिया गया होता है. पोर्टल और ऐप पर योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है, जिससे नियोक्ता और कर्मचारी दोनों ही योजना की पात्रता, लाभ और प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ सकते हैं.
दो हिस्सों में बंटी है योजना
यह योजना दो भागों में विभाजित की गई है:

PART-A: पहली नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए
वे युवा जो 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच पहली बार नौकरी ज्वाइन करते हैं, उन्हें सरकार की ओर से ₹15,000 तक की सहायता दी जाएगी.
PART-B: नियोक्ताओं को प्रोत्साहन
सरकार इस योजना के जरिए सिर्फ कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि नियोक्ताओं (Employers) को भी प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखें.
नियोक्ताओं को मिलने वाले प्रोत्साहन तीन स्लैब में विभाजित हैं:
इससे कंपनियों को नई भर्तियों के लिए प्रेरणा मिलेगी, जिससे रोजगार की संख्या में इजाफा होगा.
किन कंपनियों को मिलेगा फायदा?
इससे असंगठित क्षेत्र की कंपनियां भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगी और अपने कर्मचारियों को औपचारिक श्रमबल का हिस्सा बना सकेंगी.
युवाओं के लिए क्या होगा लाभ?
PMVBRY क्यों है खास?
कैसे पाएं योजना से जुड़ी जानकारी?
सरकारी पोर्टल (PMVBRY) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
UMANG ऐप के जरिए भी कर्मचारी और नियोक्ता योजना से जुड़ सकते हैं.
EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर भी इस योजना से संबंधित अपडेट्स और दिशानिर्देश उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत को मिला सबसे घातक बॉम्बर का ऑफर, इसके रेंज में होगा चीन-पाकिस्तान का हर कोना! जानें इसकी ताकत