YouTube पर नियमों में बदलाव के बाद अब कैसे होगी कमाई? जानें क्या करें और क्या न करें

    अगर आप YouTube से पैसा कमाने का सपना देख रहे हैं, तो यह वक्त है अपने कंटेंट की रणनीति को थोड़ा और स्मार्ट बनाने का. क्योंकि YouTube ने अपने पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिनका असर सीधे क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ने वाला है.

    how to earn money from youtube New Rules
    प्रतिकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    YouTube New Rules: अगर आप YouTube से पैसा कमाने का सपना देख रहे हैं, तो यह वक्त है अपने कंटेंट की रणनीति को थोड़ा और स्मार्ट बनाने का. क्योंकि YouTube ने अपने पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिनका असर सीधे क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ने वाला है. अब सिर्फ हजार सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम ही काफी नहीं बल्कि अब YouTube आपके कंटेंट की क्वालिटी, ओरिजिनैलिटी और एफर्ट पर भी खास ध्यान देने वाला है.

    स्पैम और कॉपी कंटेंट पर कड़ी निगरानी

    YouTube अब ऐसे चैनल्स के खिलाफ सख्ती बरत रहा है. जो एक ही जानकारी को अलग-अलग वीडियो में बार-बार पेश करते हैं या मिसलीडिंग टाइटल लगाते हैं. जैसे केवल टेक्स्ट स्लाइड्स, स्टॉक वीडियो पर बिना कॉन्टेक्स्ट के वॉइसओवर डालना, या पहले से मौजूद क्लिप को हल्के बदलाव के साथ दोबारा अपलोड करना. अगर आप बिना मैनुअल चेक और एडिटिंग के सिर्फ AI से बनी वीडियो अपलोड करते हैं, तो कमाई का रास्ता बंद हो सकता है. कॉपी-पेस्ट कंटेंट: किसी और के वीडियो को थोड़ा बदलकर दोबारा पोस्ट करना अब चलने वाला नहीं है. YouTube अब ऐसे कंटेंट को पहचान कर ना सिर्फ कमाई से रोक देगा, बल्कि उनकी रीच भी सीमित कर सकता है.

    कमाई के लिए ये हैं YouTube के नए रास्ते

    • अब YouTube पर पैसा कमाने के लिए सिर्फ Ad Revenue ही नहीं, कई नए विकल्प उपलब्ध हैं.
    • Ad Revenue (विज्ञापन से कमाई): वीडियो पर दिखने वाले ऐड्स के ज़रिए.
    • Channel Memberships: एक्सक्लूसिव कंटेंट देकर सब्सक्राइबर्स से मेंबरशिप शुल्क.
    • Super Chat और Super Stickers: लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शक डायरेक्ट पैसे भेज सकते हैं.
    • YouTube Shorts Bonus: अगर आपके Shorts वायरल होते हैं, तो बोनस या फंड्स मिल सकते हैं.
    • Affiliate Marketing & Product Shopping: वीडियो में लिंक लगाकर प्रोडक्ट्स प्रमोट करके भी कमाई संभव है.

    कमाई शुरू करने के लिए क्या करें?

    • एक्टिव चैनल बनाएं: नियमित वीडियो अपलोड करें.
    • यूट्यूब पॉलिसी को समझें: Community Guidelines और Copyright नियमों का पालन करें.
    • Google AdSense से लिंक करें: यूट्यूब कमाई इसी के ज़रिए भेजेगा.
    • YPP में अप्लाई करें: YouTube Studio के Monetization सेक्शन में जाकर आवेदन करें.

    ये भी पढ़ें: YouTube का ट्रेंडिंग पेज अब इतिहास बन जाएगा: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा बदलाव