YouTube New Rules: अगर आप YouTube से पैसा कमाने का सपना देख रहे हैं, तो यह वक्त है अपने कंटेंट की रणनीति को थोड़ा और स्मार्ट बनाने का. क्योंकि YouTube ने अपने पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिनका असर सीधे क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ने वाला है. अब सिर्फ हजार सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम ही काफी नहीं बल्कि अब YouTube आपके कंटेंट की क्वालिटी, ओरिजिनैलिटी और एफर्ट पर भी खास ध्यान देने वाला है.
स्पैम और कॉपी कंटेंट पर कड़ी निगरानी
YouTube अब ऐसे चैनल्स के खिलाफ सख्ती बरत रहा है. जो एक ही जानकारी को अलग-अलग वीडियो में बार-बार पेश करते हैं या मिसलीडिंग टाइटल लगाते हैं. जैसे केवल टेक्स्ट स्लाइड्स, स्टॉक वीडियो पर बिना कॉन्टेक्स्ट के वॉइसओवर डालना, या पहले से मौजूद क्लिप को हल्के बदलाव के साथ दोबारा अपलोड करना. अगर आप बिना मैनुअल चेक और एडिटिंग के सिर्फ AI से बनी वीडियो अपलोड करते हैं, तो कमाई का रास्ता बंद हो सकता है. कॉपी-पेस्ट कंटेंट: किसी और के वीडियो को थोड़ा बदलकर दोबारा पोस्ट करना अब चलने वाला नहीं है. YouTube अब ऐसे कंटेंट को पहचान कर ना सिर्फ कमाई से रोक देगा, बल्कि उनकी रीच भी सीमित कर सकता है.
कमाई के लिए ये हैं YouTube के नए रास्ते
कमाई शुरू करने के लिए क्या करें?
ये भी पढ़ें: YouTube का ट्रेंडिंग पेज अब इतिहास बन जाएगा: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा बदलाव