एग फ्रीजिंग में कितना खर्च आता है? हर साल देना होता है इतना किराया

    आज के समय में करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की चाहत और सपनों को पूरा करने की जिद के चलते कई महिलाएं अपनी शादी और फैमिली प्लानिंग को टाल देती हैं. कई बार शादी के बाद भी कपल्स करियर में स्थिरता आने तक संतान के बारे में सोचने से कतराते हैं.

    How much oocyte cryopreservation cost rent to pay every year
    Image Source: Freepik

    आज के समय में करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की चाहत और सपनों को पूरा करने की जिद के चलते कई महिलाएं अपनी शादी और फैमिली प्लानिंग को टाल देती हैं. कई बार शादी के बाद भी कपल्स करियर में स्थिरता आने तक संतान के बारे में सोचने से कतराते हैं. लेकिन उम्र के साथ प्रजनन क्षमता में गिरावट आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. ऐसे में अगर सही समय पर निर्णय न लिया जाए तो भविष्य में कंसीव करना मुश्किल हो सकता है.

    इस परेशानी का एक वैज्ञानिक समाधान अब उपलब्ध है. ‘एग फ्रीजिंग’. यह तकनीक उन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जो अपने करियर या किसी व्यक्तिगत वजह से प्रेग्नेंसी को कुछ समय के लिए टालना चाहती हैं.

    क्या है एग फ्रीजिंग?

    एग फ्रीजिंग को मेडिकल भाषा में ‘ओओसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन’ कहा जाता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिला के शरीर से अंडाणु (एग्स) निकालकर उन्हें सुरक्षित रूप से फ्रीज कर दिया जाता है. ये अंडाणु भविष्य में महिला के गर्भधारण के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए महिला को पहले फर्टिलिटी विशेषज्ञ से सलाह लेनी होती है. 

    इसके बाद हार्मोनल दवाइयों के जरिए एग्स का उत्पादन बढ़ाया जाता है. जब एग्स परिपक्व हो जाते हैं, तो उन्हें शरीर से निकालकर फ्रीज कर दिया जाता है. इस तकनीक के जरिए महिलाएं अपने प्रजनन स्वास्थ्य को समय के प्रभाव से बचा सकती हैं और जब भी वे मां बनने के लिए तैयार हों, तब इन एग्स का उपयोग कर सकती हैं.

    एग फ्रीजिंग कब कराना फायदेमंद?

    विशेषज्ञों की मानें तो एग फ्रीजिंग का सबसे उपयुक्त समय 25 से 35 साल की उम्र के बीच होता है. इस उम्र में अंडाणुओं की गुणवत्ता और संख्या सबसे अच्छी होती है, जिससे भविष्य में गर्भधारण की संभावना अधिक रहती है. 35 की उम्र के बाद एग्स की क्वालिटी में गिरावट आने लगती है, जिससे प्रेग्नेंसी में कठिनाइयां बढ़ सकती हैं.

    क्या एग फ्रीजिंग सुरक्षित है?

    डॉक्टर्स का कहना है कि एग फ्रीजिंग एक सुरक्षित प्रक्रिया है, जिसके साइड इफेक्ट्स बहुत हल्के होते हैं. इसमें सूजन, हल्की बेचैनी या हार्मोन थेरेपी के कारण मूड स्विंग्स हो सकते हैं. गंभीर जटिलताएं बेहद कम देखी जाती हैं. यही वजह है कि अब इस प्रक्रिया को अपनाने वाली महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

    एग फ्रीजिंग में कितना खर्च आता है?

    एग फ्रीजिंग का खर्च कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है — जैसे कि शहर, क्लिनिक, डॉक्टर की फीस और ट्रीटमेंट का तरीका. आमतौर पर यह प्रक्रिया ₹1.5 लाख से ₹2.5 लाख तक में हो सकती है. इसके अलावा, फ्रीज किए गए एग्स के रखरखाव के लिए हर साल स्टोरेज फीस देनी होती है, जो लगभग ₹6,000 से ₹20,000 प्रति वर्ष हो सकती है.

    Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग-अलग खबरों पर आधारित है. Bharat 24 इसमें लिखी बातों की पुष्टि या समर्थन का दावा नहीं करता है.

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया का वो ट्रेंड जो ले गया 19 वर्षीय युवती की जान, जानें क्या है वो डस्टिंग चैलेंज ट्रेंड?