हैदराबाद, बेंगलुरू हावई पर कैसे हुआ ये हादसा? 20 लोगों की गई जान... कई घायल

    आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक भयानक बस हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस अचानक आग के गोले में बदल गई, जिससे कम से कम 20 लोग जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गए.

    How Hyderabad bus accident happened 20 people died in incident pm modi condoles
    Image Source: Social Media

    आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक भयानक बस हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस अचानक आग के गोले में बदल गई, जिससे कम से कम 20 लोग जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गए. हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर चिन्नातेकुर के पास हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे.


    जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी और सड़क फिसलन भरी थी. इसी बीच एक बाइकर, शिवशंकर नाम का युवक, तेज गति से बस की तरफ बढ़ा. बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे फंस गई. बाइक का ईंधन टैंक बस के डीजल टैंक से टकराया और बस में भयंकर आग लग गई. बाइक और उसके सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट और दरवाजों का जाम होना आग के फैलने का कारण बना. बस में लगे एसी और बंद खिड़कियों की वजह से यात्रियों को किसी तरह की जानकारी नहीं हो सकी.

    ड्राइवर की कोशिश और बड़ी भूल

    बस में आग लगते ही ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाकर सहायक ड्राइवर को जगाया. दोनों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे आग को काबू में नहीं कर पाए तो बाहर कूद गए. दुर्भाग्यवश, यात्रियों को आग के खतरे से सचेत नहीं किया गया. अधिकांश यात्री सो रहे थे और दरवाजे बंद होने के कारण वे फंसे रहे.

    बचने की कोशिश और कुछ लोगों की जान बची

    कुछ यात्रियों ने आपातकालीन खिड़कियों के माध्यम से कूदकर अपनी जान बचाई. कुल 12 लोग मामूली चोटें लेकर बाहर निकल पाए. बाकी यात्रियों को आग ने घेर लिया और वे बस के पिछले हिस्से में ही जलकर मौत के शिकार हो गए.

    दमकल और पुलिस कार्रवाई

    हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद, बस में सवार अधिकांश यात्री बच नहीं पाए. पुलिस ने चालक और सहायक चालक को हिरासत में ले लिया है और शवों की पहचान करने का काम जारी है.

    हादसे की मुख्य वजह

    इस दर्दनाक घटना की जड़ बाइक और बस की टक्कर थी. तेज बारिश, फिसलन भरी सड़क और यात्रियों को आग की जानकारी न देना इस त्रासदी को और भयानक बना गया. यह हादसा रात के अंधेरे और अचानक आग फैलने के कारण अत्यंत घातक साबित हुआ.

    यह भी पढ़ें: 'ट्रंप को यह नहीं बताना चाहिए कि भारत क्या करेगा...' शशि थरूर का अमेरिकी राष्ट्रपति को करारा जवाब