आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक भयानक बस हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस अचानक आग के गोले में बदल गई, जिससे कम से कम 20 लोग जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गए. हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर चिन्नातेकुर के पास हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे.
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी और सड़क फिसलन भरी थी. इसी बीच एक बाइकर, शिवशंकर नाम का युवक, तेज गति से बस की तरफ बढ़ा. बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे फंस गई. बाइक का ईंधन टैंक बस के डीजल टैंक से टकराया और बस में भयंकर आग लग गई. बाइक और उसके सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट और दरवाजों का जाम होना आग के फैलने का कारण बना. बस में लगे एसी और बंद खिड़कियों की वजह से यात्रियों को किसी तरह की जानकारी नहीं हो सकी.
ड्राइवर की कोशिश और बड़ी भूल
बस में आग लगते ही ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाकर सहायक ड्राइवर को जगाया. दोनों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे आग को काबू में नहीं कर पाए तो बाहर कूद गए. दुर्भाग्यवश, यात्रियों को आग के खतरे से सचेत नहीं किया गया. अधिकांश यात्री सो रहे थे और दरवाजे बंद होने के कारण वे फंसे रहे.
हैदराबाद के कुरनूल में बड़ा हादसा
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) October 24, 2025
कालेश्वरम ट्रैवल्स बस में लगी भीषण आग
हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही थी बस
बाइक को टक्कर मारने के बाद लगी आग
हादसे में 20 यात्रियों की मौत की आशंका
बस में 40 लोग सवार थे
हादसे पर सीएम नायडू ने दुख जताया
राहत और बचाव काम में तेजी लाने के दिए… pic.twitter.com/7297VuiCEt
बचने की कोशिश और कुछ लोगों की जान बची
कुछ यात्रियों ने आपातकालीन खिड़कियों के माध्यम से कूदकर अपनी जान बचाई. कुल 12 लोग मामूली चोटें लेकर बाहर निकल पाए. बाकी यात्रियों को आग ने घेर लिया और वे बस के पिछले हिस्से में ही जलकर मौत के शिकार हो गए.
दमकल और पुलिस कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद, बस में सवार अधिकांश यात्री बच नहीं पाए. पुलिस ने चालक और सहायक चालक को हिरासत में ले लिया है और शवों की पहचान करने का काम जारी है.
हादसे की मुख्य वजह
इस दर्दनाक घटना की जड़ बाइक और बस की टक्कर थी. तेज बारिश, फिसलन भरी सड़क और यात्रियों को आग की जानकारी न देना इस त्रासदी को और भयानक बना गया. यह हादसा रात के अंधेरे और अचानक आग फैलने के कारण अत्यंत घातक साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: 'ट्रंप को यह नहीं बताना चाहिए कि भारत क्या करेगा...' शशि थरूर का अमेरिकी राष्ट्रपति को करारा जवाब