बीच इवेंट में ही इस चहेते होस्ट और एक्टर को आया कार्डियक अरेस्ट, अस्पताल में भर्ती

    Rajesh Keshav Heart Attack: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है. अपने शानदार अभिनय और दमदार एंकरिंग के लिए मशहूर राजेश केशव को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    host and actor Rajesh Keshav suffered a cardiac arrest in the middle of an event
    Image Source: Facebook

    Rajesh Keshav Heart Attack: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है. अपने शानदार अभिनय और दमदार एंकरिंग के लिए मशहूर राजेश केशव को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    यह घटना रविवार रात को कोच्चि के क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित एक इवेंट के दौरान घटी. राजेश कार्यक्रम को होस्ट कर रहे थे और शो खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह मंच पर ही गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत CPR देने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. कुछ ही मिनटों में उन्हें नजदीकी लोकेश्वर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल एंजियोप्लास्टी का निर्णय लिया.

    वेंटिलेटर पर हैं राजेश, कोई खास रिस्पॉन्स नहीं

    डॉक्टर्स के अनुसार, फिलहाल राजेश केशव की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनकी बॉडी अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. इस खबर की पुष्टि राजेश के करीबी मित्र प्रताप जयलक्ष्मी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए की और फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील भी की है.

    दर्शकों के दिलों में बसने वाला चेहरा

    राजेश केशव सिर्फ एक उम्दा अभिनेता ही नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय होस्ट में से एक हैं. अपनी सहज एंकरिंग स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस से उन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और साथ ही क्रू आर्टिस्ट के रूप में भी उनके काम को सराहा गया है.

    इन फिल्मों से मिली पहचान

    राजेश की चर्चित फिल्मों में होटल कैलिफोर्निया, तत्थुम पुराथ अच्तुन और शेरू जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने छोटे किरदारों से लेकर महत्वपूर्ण भूमिकाओं तक में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है.

    फैंस की आंखें नम, दुआओं का दौर जारी

    राजेश के फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. फिलहाल सभी की निगाहें डॉक्टरों की अगली रिपोर्ट पर टिकी हैं और पूरा फिल्म जगत एक ही बात कह रहा है कि "राजेश, तुम जल्दी ठीक हो जाओ."

    यह भी पढ़ें- परिवार से अलग...खत्म किए थे सभी रिश्ते-नाते, अमाल मलिक ने बिग-बॉस 19 में बताया कारण; जानें क्या कहा