क्या इस लड़की को डेट कर रहे हैं हनी सिंह? पार्टी में दोनों दिखे साथ; VIDEO वायरल

    रैपर हनी सिंह अपने गानों के साथ-साथ अपनी लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटौरते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है. एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हनी सिंह पार्टी में एंजॉय करते नजर आए. हालांकि इस दौरान उनके साथ एक लड़की भी दिखाई दी. अब अफवाह है कि हनी सिंह इस लड़की को डेट कर रहे हैं. साथ ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने की सोच रहे हैं.

    क्या इस लड़की को डेट कर रहे हैं हनी सिंह? पार्टी में दोनों दिखे साथ; VIDEO वायरल
    Image Source: Social Media- Instagram

    यो यो हनी सिंह फिर एक बार चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनके गानों से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ. रैप की दुनिया में धूम मचाने वाले यो यो के दिल की दुनिया में किसी ने दस्तक दी है. जी हां, उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी ज़िंदगी में प्यार की एक नई शुरुआत हो चुकी है.

    बर्थडे पार्टी में एम्मा के साथ दिखे हनी सिंह

    हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक बर्थडे पार्टी में नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक खूबसूरत लड़की उनके साथ है, जिसका नाम बताया जा रहा है एम्मा बकर. खास बात ये है कि हनी सिंह पार्टी में एम्मा का हाथ थामे नज़र आते हैं और बस, यहीं से सोशल मीडिया पर फैंस के कयासों की बाढ़ आ गई.

    मॉडल हैं एम्मा बकर, मिस्र से है ताल्लुक

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्मा बकर एक मिस्र (Egypt) की मॉडल हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बर्थडे पार्टी एम्मा की ही थी. दोनों साथ में काफी कंफर्टेबल और क्लोज नज़र आए, जिससे फैंस ये मान बैठे हैं कि हनी की लाइफ में अब प्यार दोबारा लौट आया है.

    'मिलियनेयर' गाने की धुन पर हनी और एम्मा का साथ

    वीडियो में बैकग्राउंड में हनी सिंह का पॉपुलर ट्रैक "मिलियनेयर" बज रहा है और रेस्टोरेंट में दोस्तों की मौजूदगी में हनी और एम्मा एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया—किसी ने लिखा, "ब्यूटीफुल कपल!" तो किसी ने कहा, "यो यो वापस अपने एलीट स्टाइल में हैं."

    पहले जुड़ा था नाम नुसरत भरुचा से

    गौरतलब है कि इससे पहले हनी सिंह का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा से भी जोड़ा जा चुका है, हालांकि दोनों ने इस बारे में कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. एम्मा के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद भी फिलहाल हनी सिंह या एम्मा की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. तो क्या वाकई यो यो हनी सिंह को मिल गया है उनका नया 'लव ट्रैक'? इसका जवाब तो वक्त देगा, लेकिन फिलहाल इंटरनेट पर इस नए जोड़ी की केमिस्ट्री ने ज़रूर धमाल मचा दिया है.