भारी बर्फबारी की चपेट में हिमाचल प्रदेश, लगा भयंकर जाम, सड़क पर रात गुजार रहे हजारों पर्यटक, VIDEO

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हो रही लगातार बर्फबारी ने जहां एक ओर सर्दी को तेज कर दिया है, वहीं दूसरी ओर आम जनजीवन और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.

Himachal Pradesh in the grip of heavy snowfall Manali traffic jam VIDEO
Image Source: ANI

Snowfall: देश के पहाड़ी राज्यों में इन दिनों मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हो रही लगातार बर्फबारी ने जहां एक ओर सर्दी को तेज कर दिया है, वहीं दूसरी ओर आम जनजीवन और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. तीन महीने के लंबे सूखे के बाद यह सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर उमड़ पड़े हैं.

हालांकि, भारी हिमपात के कारण कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम, सड़कें बंद होने और वाहनों के फंसने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी ने हालात बेहद मुश्किल बना दिए हैं. राज्य में दो नेशनल हाईवे सहित करीब 680 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं. पहाड़ी जिलों में संपर्क पूरी तरह कट गया है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी परेशान हैं.

मनाली के पास हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां 100 से अधिक गाड़ियां बर्फ में फंसी हुई बताई जा रही हैं. कई जगह सड़कें पूरी तरह बर्फ की मोटी परत से ढक चुकी हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हो पा रही है.

जिलेवार सड़कों की स्थिति

आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में बंद सड़कों की संख्या चिंताजनक है:

  • लाहौल-स्पीति: 292 सड़कें
  • चंबा: 132 सड़कें
  • मंडी: 126 सड़कें
  • कुल्लू: 79 सड़कें
  • सिरमौर: 29 सड़कें
  • किन्नौर: 20 सड़कें
  • कांगड़ा: 4 सड़कें
  • ऊना: 2 सड़कें
  • सोलन: 1 सड़क

राज्य प्रशासन और लोक निर्माण विभाग लगातार सड़कों को खोलने में जुटे हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी राहत कार्यों में बाधा बन रही है.

मनाली और शिमला में घंटों लंबा जाम

पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते कई इलाकों में घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को कुछ जगहों पर लोग 8 घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे.

शिमला से करीब 10 किलोमीटर दूर ढल्ली के आगे ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया, क्योंकि हिंदुस्तान-तिब्बत रोड का बड़ा हिस्सा बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ था. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से आगे जाने की अनुमति नहीं दी.

जम्मू-कश्मीर में NH-44 बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

जम्मू-कश्मीर में भी भारी बर्फबारी के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) लगातार दूसरे दिन भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहा. मरम्मत और बर्फ हटाने का काम जारी है.

उधमपुर के जखानी इलाके में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आवाजाही पूरी तरह रोक दी है.

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी विनय गुप्ता के अनुसार, “बर्फबारी के कारण हाईवे कल रात से बंद है. पटनीटॉप जाने वाले पर्यटकों के लिए सड़क कुछ समय के लिए खोली गई है, लेकिन उनकी होटल बुकिंग और पहचान पत्र की जांच के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है. श्रीनगर की ओर जाने वाला रास्ता अभी भी बंद है. डोडा-किश्तवाड़ सड़क भी मरम्मत के चलते बंद है.”

गुलमर्ग और श्रीनगर में कड़ाके की ठंड

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अब भी बर्फबारी जारी है. गुलमर्ग और बानी जैसे इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम चुकी है. गुलमर्ग में तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस, जबकि श्रीनगर में माइनस 1.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

भारी हिमपात के चलते कई पर्यटक इन इलाकों में फंस गए हैं. सेना और स्थानीय प्रशासन ने राहत अभियान चलाकर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. उनके लिए खाने और रहने की व्यवस्था की गई है और धीरे-धीरे बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं.

उत्तराखंड में भी बदला मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटन गतिविधियों को रफ्तार दे दी है. मसूरी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटकों की भारी आमद देखी जा रही है. होटल पूरी तरह भर चुके हैं और टूर ऑपरेटरों का कारोबार भी बढ़ा है.

बर्फबारी के बाद स्थानीय दुकानदार और होटल व्यवसायी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि लंबे समय से मौसम सुस्त था, लेकिन इस पहली बर्फबारी ने सीजन को जान दे दी है.

ये भी पढ़ें- Budget 2026: 1 फरवरी को खुलेगा सरकार का खजाना, किसे कितना होगा फायदा? आसान भाषा में जानें सबकुछ