हिमाचल के शिमला में फटा बादल, सतलुज के किनारे तबाही, तिनके की तरह बहीं गाड़ियां

    Cloudburst in Himachal: हिमाचल प्रदेश के रामपुर के पास स्थित जगातखाना गांव में आसमान ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया. शाम करीब 6 बजे अचानक बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया.

    Himachal Cloudburst Cars Swept Away in Shimla District
    Image Source: Social Media

    Cloudburst in Himachal: हिमाचल प्रदेश के रामपुर के पास स्थित जगातखाना गांव में आसमान ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया. शाम करीब 6 बजे अचानक बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. तेज बारिश, गरज और मलबे के साथ आए पानी के सैलाब ने देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को बहा दिया.

    प्रकृति के सामने बेबस हुई ज़िंदगी

    स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना इतनी अचानक और तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. मलबे की चपेट में आकर कई वाहन पलभर में लापता हो गए. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब 10 गाड़ियां बहने की आशंका जताई जा रही है.

    सड़कें बनीं नदियां, यातायात ठप

    घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने के बाद तेज गर्जना के साथ आई बारिश ने पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया. सतलुज नदी के किनारे बसे इस क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मलबा और पानी सड़कों पर फैल गया है जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.

    प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य जारी

    प्राकृतिक आपदा की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है.

    लोगों से सतर्क रहने की अपील

    बाढ़ और मलबे की वजह से सतलुज नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

    ये भी पढ़ें: अब हिमाचल में गंदगी फैलाना पड़ेगा महंगा, गाड़ी में डस्टबिन नहीं रखने और कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना