जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. सरहदों पर सुरक्षा को लेकर राजधानी दिल्ली में हलचल तेज़ हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बेहद अहम बैठक हुई है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल हुए. पीएम आवास पर यह बैठक करीब 45 मिनट चली.
तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
इस हाई लेवल मीटिंग में CDS जनरल अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी मौजूद हैं.
एक्शन में केंद्र सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की लगातार दूसरी बैठक बुलाई है. यह वही संस्था है जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम निर्णय लेती है. राजनाथ सिंह बीते 12 घंटों में दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं, जो इस बात की पुष्टि करता है कि केंद्र सरकार अब कड़े और निर्णायक कदमों पर विचार कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी इस आतंकी हमले को सिर्फ एक स्थानीय घटना नहीं, बल्कि एक गहरी और सुनियोजित आतंकी साजिश मान रहे हैं. इसमें पाकिस्तान की भूमिका को लेकर भी गंभीर शक जताया जा रहा है. ऐसे में इस हाई लेवल मीटिंग में सुरक्षा रणनीति, खुफिया जानकारी और संभावित जवाबी कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अग्नि, ब्रह्मोस, शौर्य.. भारत की वो 5 मिसाइलें जो चंद सेकेंड में पाकिस्तान के बड़े शहरों को कर देंगी तबाह