Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह है फिल्म में परेश रावल की आधिकारिक वापसी. कई महीनों तक चली अटकलों, अफवाहों और अनिश्चितता के बाद अब यह साफ हो गया है कि ‘बाबूराव गणपतराव आपटे’ का किरदार फिर से परदे पर हंसी का तूफान लेकर आएगा.
कहानी में आया नया मोड़
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए परेश रावल ने इस बात की पुष्टि की कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा जब कोई प्रोजेक्ट दर्शकों के दिलों के इतना करीब हो, तो उसे लेकर जिम्मेदारी भी उतनी ही ज्यादा होती है. हमें हल्के में कुछ नहीं लेना चाहिए. परेश ने बताया कि फिल्म से उनकी दूरी किसी विवाद की वजह से नहीं थी, बल्कि सभी कलाकारों और क्रिएटिव टीम को एक साथ लाने की कोशिश थी. मुझे बस यही लगा कि सभी को एकजुट होकर अपना बेस्ट देना चाहिए. अब वो हो रहा है, और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं.
अक्षय कुमार संग रिश्तों पर क्या बोले परेश रावल?
पिछले कुछ समय से यह भी चर्चा में था कि परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच मतभेद हो गए हैं. इस पर अभिनेता ने साफ किया हां, हमें कुछ चीजें ठीक करनी थीं. लेकिन प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील ये सभी मेरे पुराने और रचनात्मक दोस्त हैं. अब सब कुछ सुलझ चुका है. हालांकि, निर्माताओं की ओर से अब तक इस घटनाक्रम को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
क्या था 'हेरा फेरी 3' का विवाद?
मई 2025 में परेश रावल ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है. उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई थी, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी फैल गई थी. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अक्षय कुमार ने फिल्म से बाहर निकलने पर परेश रावल के खिलाफ ₹25 करोड़ का हर्जाना मांगा था. इसके जवाब में कहा गया कि परेश रावल ने ₹11 लाख की साइनिंग राशि 15% ब्याज सहित लौटा दी. इन खबरों ने फिल्म के भविष्य को लेकर संशय बढ़ा दिया था, लेकिन अब जब परेश रावल खुद फिल्म का हिस्सा होने की पुष्टि कर चुके हैं, तो फैंस को बड़ी राहत मिली है.
'हेरा फेरी 3' से क्या उम्मीदें?
इस तीसरी किस्त को लेकर प्रशंसकों में उत्साह चरम पर है. बाबूराव, राजू और श्याम की तिकड़ी एक बार फिर साथ आ रही है, और दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भी पिछली दो किस्तों की तरह मजबूत पटकथा, बेमिसाल हास्य और यादगार संवाद लेकर आएगी.
यह भी पढ़ें: क्या तारक मेहता शो छोड़ गए बबीता और जेठालाल? सोढ़ी के बेटे ने किया खुलासा