Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म फ्रेंचाइज़ी हेरा फेरी एक बार फिर विवादों में है. जहां एक ओर अक्षय कुमार अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च में व्यस्त रहे, वहीं दूसरी ओर उनकी एक और फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर ज़ोरदार हंगामा खड़ा हो गया है. विवाद की जड़ में हैं वेटरन एक्टर परेश रावल, जिन्होंने महज़ एक दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से किनारा कर लिया.
परेश रावल के फिल्म छोड़ने से मची खलबली
हेरा फेरी 3 की शूटिंग की शुरुआत के बाद हर किसी को इस फ्रेंचाइज़ी की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार था, लेकिन परेश रावल के फिल्म से अचानक अलग हो जाने की खबर ने फैंस को हैरानी में डाल दिया. इस फैसले को लेकर इंडस्ट्री में कई अटकलें लगाई जाने लगीं. परेश रावल के वकील की मानें तो अभिनेता ने फिल्म से पहले ही खुद को अलग कर लिया था और इस निर्णय का स्क्रिप्ट से कोई लेना-देना नहीं है.
फीस को लेकर बना मामला?
खबरों की मानें तो परेश रावल ने फिल्म के लिए ₹25 करोड़ की फीस और प्रॉफिट शेयर की मांग रखी थी, जिसे प्रोडक्शन हाउस ने स्वीकार नहीं किया. इसके बाद अभिनेता ने बिना किसी औपचारिक जानकारी के फिल्म को छोड़ दिया. इस वजह से प्रोजेक्ट की पूरी टाइमलाइन और बजट पर असर पड़ा.
अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
हाउसफुल 5 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकार ने परेश रावल को लेकर तीखा सवाल पूछा और सोशल मीडिया पर उन्हें 'मूर्ख' कहे जाने का जिक्र किया, तो अक्षय कुमार ने फौरन प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मैं अपने सह-कलाकार के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल पसंद नहीं करता, जिसके साथ मैंने तीन दशक से ज़्यादा समय तक काम किया है. वह शानदार अभिनेता हैं और मेरे करीबी दोस्त भी हैं."
अक्षय ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला अब कानूनी रास्ते पर है, और वह मंच से इस पर ज़्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते.
कानूनी नोटिस और जवाबी बयान
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. उनके वकील पूजा तिडके के अनुसार, परेश रावल ने शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जिससे मेकर्स को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. वहीं, परेश रावल के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार की फॉर्मल शूटिंग नहीं की थी और साइनिंग अमाउंट ₹11 लाख को 15% ब्याज के साथ लौटा दिया गया है.
क्या अब आगे बनेगी ‘हेरा फेरी 3’?
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या हेरा फेरी 3 बिना बाबूराव (परेश रावल) के संभव है? फैंस के लिए यह किरदार उतना ही अहम है जितना बाकी कलाकार. हालांकि कानूनी पेंच और आपसी मतभेदों के बीच फिल्म का भविष्य अधर में लटक गया है. जल्द ही इस मामले पर कोर्ट का फैसला आ सकता है, लेकिन इतना तो तय है कि 'हेरा फेरी 3' का सफर फिलहाल आसान नहीं रहने वाला.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 'ठग लाइफ' का जलवा: कमल हासन और मणिरत्नम ने किया मार्गदर्शन