Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में शुरू हुई झमाझम बारिश, AQI 300 पार

    Heavy rain started in many areas of Delhi-NCR AQI crossed 300
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    Delhi Rain: दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक बदलाव दिखाया. राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को सर्द सुबह का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद उत्तर-पश्चिमी दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल शीतलहर का असर बना रहेगा और आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है.

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बारिश के कारण हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण कुछ हद तक कम होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अब भी 300 के पार बना हुआ है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

    सीजन की सबसे ठंडी रातें, तापमान सामान्य से नीचे

    दिल्ली में बीते दिन सर्दी ने इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुरुवार को सफदरजंग मौसम केंद्र पर न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम रहा. इससे पहले 8 जनवरी को भी राजधानी में इस सर्दी का अब तक का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया था.

    8 जनवरी को सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लोधी रोड इलाके में यह 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के चलते सुबह और रात के समय लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

    गुरुग्राम में भी हुई अचानक बारिश

    दिल्ली के अलावा आज सुबह गुरुग्राम में भी हल्की बारिश देखी गई. खास बात यह रही कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान में गुरुग्राम में बारिश की संभावना नहीं जताई गई थी. अचानक हुई इस बारिश ने वहां भी ठंड को और तेज कर दिया. लोग सुबह के समय घरों से निकलते वक्त अतिरिक्त गर्म कपड़ों में नजर आए.

    मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी हवाओं और नमी के मेल से कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश देखने को मिली है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

    शीतलहर और कोहरे को लेकर चेतावनी

    IMD ने चेतावनी दी है कि उत्तर और मध्य भारत में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर बना रह सकता है. खासतौर पर सुबह और देर रात विजिबिलिटी कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

    दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI का हाल

    बारिश के बावजूद राजधानी में प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंताजनक बना हुआ है. अलग-अलग इलाकों में AQI के आंकड़े इस प्रकार दर्ज किए गए हैं:

    • पूसा – AQI 325
    • आरके पुरम – AQI 373
    • रोहिणी – AQI 330

    इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

    दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

    जहां उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है, वहीं दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. IMD के अनुसार, 9 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल में 10 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

    ये भी पढ़ें- US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन 21 देशों में न करें यात्रा, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?