दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश

    भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार दोपहर एक राहत भरा तोहफा मिला गया है. करीब तीन बजे के आसपास अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज़ आंधी के साथ बारिश की शुरुआत हो गई.

    Heavy rain in many areas of Delhi-NCR along with strong winds
    Image Source: ANI

    भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार दोपहर एक राहत भरा तोहफा मिला गया है. करीब तीन बजे के आसपास अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज़ आंधी के साथ बारिश की शुरुआत हो गई. कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं तो कहीं झमाझम बारिश ने तपते शहर को ठंडक पहुंचाई. तेज हवाओं के साथ बदले इस मौसम ने न सिर्फ तापमान को नीचे गिराया, बल्कि लोगों को घरों से बाहर निकलने का भी मौका दिया. जिन लोगों ने सुबह गर्मी की वजह से दिन की शुरुआत थकी-हारी की थी, उन्हें दोपहर होते-होते मौसम ने राहत की सांस दी.

    मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए रविवार और सोमवार को 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इसका मतलब है कि आने वाले दो दिनों तक दिल्ली-NCR में बादल, बारिश और तेज़ हवाओं की गतिविधि बनी रह सकती है. इस बदलाव का सीधा असर तापमान पर पड़ेगा और उमस से फिलहाल राहत मिलती रहेगी.

    गर्मी से राहत, लेकिन सावधानी जरूरी

    बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. आंधी और तेज़ हवाओं की वजह से पेड़ गिरने और ट्रैफिक में बाधा जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की सहायता कब मिलेगी? जानिए महिला सम्मान योजना से जुड़ा ताज़ा अपडेट