Haryana Viral Video: हाल ही में हरियाणा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ नाबालिग बच्चों ने एक तंग गली में तेज रफ्तार SUV चला दी. यह घटना 16 जुलाई सुबह 8 बजे सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चों ने अचानक बैलेंस खो दिया, जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई और गली में अफरा-तफरी मच गई.
हादसे के दौरान बाल-बाल बचे लोग
वीडियो में देखा गया कि बच्चों ने तेज रफ्तार SUV को बिना किसी अनुभव के चलाने की कोशिश की, और इसी कारण वे गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठे. गाड़ी ने कई मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों से टक्कर मारी, जिससे गली में खड़ा यातायात अव्यवस्थित हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई लोग बाल-बाल बच गए. अंततः, SUV एक मोटरसाइकिल में फंसकर रुक गई, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
हरियाणा में बच्चों ने चलाई वेन्यू कार
— The News Basket (@thenewsbasket) July 18, 2025
तबाही मचा के रख दी pic.twitter.com/JMCFdJ2EVe
माता-पिता और वाहन मालिक पर सवाल
यह घटना वीडियो में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई, और अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गई है. इस हादसे के बाद लोगों ने बच्चों के माता-पिता और वाहन मालिक से सवाल किए हैं कि उन्होंने बच्चों को कार चलाने की अनुमति कैसे दी. नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना भारतीय सड़क नियमों के खिलाफ है, और इस पर उचित कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के स्कूलों में अब प्रार्थना सभा में पढ़े जाएंगे गीता श्लोक