अंबाला में एडवोकेट हर्ष साहनी ने महिलाओं के लिए फ्री कैब सर्विस की शुरू, महिलाओं को सुरक्षित महसूस करवाना उद्देश्य

    कोलकाता में महिला डॉक्टर से साथ घटी दुखदाई घटना के बाद से पूरा देश जागरूक हो गया है. अब इस मामले के बाद महिलाओं की सुरक्षा में जुट गया है. वहीं अंबाला में भी महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए एडवोकेट हर्ष साहनी ने एक शानदार पहल करते हुए कैब सर्विस की शुरुआत की है.

    अंबाला में एडवोकेट हर्ष साहनी ने महिलाओं के लिए फ्री कैब सर्विस की शुरू, महिलाओं को सुरक्षित महसूस करवाना उद्देश्य
    अंबाला में एडवोकेट हर्ष साहनी ने महिलाओं के लिए फ्री कैब सर्विस की शुरू

    अंबालाः कोलकाता में महिला डॉक्टर से साथ घटी दुखदाई घटना के बाद से पूरा देश जागरूक हो गया है. अब इस मामले के बाद महिलाओं की सुरक्षा में जुट गया है. वहीं अंबाला में भी महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए एडवोकेट हर्ष साहनी ने एक शानदार पहल करते हुए कैब सर्विस की शुरुआत की है.

    रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक चलेगी कैब

    बता दें कि एडवोकेट हर्ष सहानी ने इस घटना के बाद महिलाओं के लिए अंबाला में फ्री कैब सर्विस की शुरुआत की है. यह सर्विस रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक चलने वाली है. इस कैब सर्विस को शुरू करने के पीछे देर रात काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षित महसूस करवाना है. ताकी वह खुद को असुरक्षित ना समझे.

    देशभर में हुआ विरोध प्रदर्शन

    इस घटना ने देश को स्तब्ध कर दिया है. वहीं लगातार इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं. कई जगहों पर प्रदर्शन भी जारी है. अब तक कई कैंडल मार्च भी निकाले जा चुके हैं. ऐसा अंबाला की किसी बेटी के साथ ना हो इसलिए एडवोकेट हर्ष साहनी ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है. एडवोकेट रात 12:00 से लेकर सुबह 6:00 तक महिलाओं के लिए निशुल्क कार सर्विस शुरू करने वाले हैं. यानी अगर कोई महिला देर रात अपने घर से निकलती है या फिर उसे अपने घर तक पहुंचना है, तो वह महिला एडवोकेट के नंबर पर उनसे संपर्क कर सकती है इसके बाद एडवोकेट अपनी गाड़ी भेजेंगे और जो गाड़ी आएगी उसमें एक महिला भी मौजूद रहेगी ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर पाए इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है और उनकी इस पहल को महिलाओं ने भी काफी सराहा है.

    यह भी पढ़े: 'मन की बात कार्यक्रम' पर बोले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, लोग कह रहे हैं ऐसा PM हमें बार-बार मिले