Hariyali Teej 2025: श्रावण माह की तृतीया तिथि यानी हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस बार यह पावन तिथि 27 जुलाई को पड़ रही है. मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए वर्षों की कठोर तपस्या का फल पाया था. तभी से यह दिन सौभाग्य और प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
विवाहित महिलाएं इस दिन पति की लंबी उम्र और सुखमय दांपत्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएं आदर्श जीवनसाथी की प्राप्ति की कामना से इस व्रत को करती हैं. ज्योतिष के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपायों और पूजा विधियों को अपनाने से जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
इस तीज बन रहा है खास योग: महालक्ष्मी राजयोग और रवि योग का संयोग
इस बार की हरियाली तीज पर महालक्ष्मी राजयोग और रवि योग जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं. चंद्रमा इस दिन सिंह राशि में रहेंगे और वहीं पहले से ही मंगल स्थित हैं. इन दोनों ग्रहों की युति से बनने वाला राजयोग, अगर पूजा-पाठ, दान और भक्ति भाव से किया जाए, तो यह जीवन में धन, सुख और मनोकामना सिद्धि दिला सकता है.
सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व
हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार करना सिर्फ़ परंपरा नहीं, बल्कि देवी पार्वती की कृपा पाने का मार्ग माना गया है. इस दिन व्रती महिलाएं स्वयं सोलह श्रृंगार करें और देवी पार्वती को भी चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी आदि श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें. इससे माता प्रसन्न होती हैं और दांपत्य जीवन में प्रेम और समृद्धि बनाए रखती हैं.
दीपक और मंत्र से मिलेगा प्रेमपूर्ण जीवन का आशीर्वाद
शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर और किसी मंदिर में देशी घी का दीपक जलाएं. साथ ही मन ही मन ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘ॐ पार्वत्यै नमः’ मंत्रों का जाप करें. यह साधना आपके जीवन में प्रेम और आपसी समझ को मजबूत करती है.
जल्द विवाह के लिए करें यह सरल उपाय
जिन कन्याओं के विवाह में बार-बार अड़चनें आ रही हैं, उन्हें इस दिन माता गौरी की विशेष पूजा करनी चाहिए. एक लाल चुनरी में सिक्का, फूल और सुपारी रखकर माता को अर्पित करें और विवाह की प्रार्थना करें. यह उपाय विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने में सहायक माना गया है.
दान करें ये वस्तुएं, मिलेगा वैवाहिक सुख
हरियाली तीज पर पूजा के बाद किसी सुहागन महिला को लाल साड़ी, बिंदी, चूड़ी या बिछिया दान करें. यदि आप वैवाहिक जीवन में तनाव महसूस कर रही हैं या शादी की राह में अड़चनें हैं, तो यह दान विशेष फलदायी होता है. यह न केवल पवित्र कर्म है, बल्कि आपके जीवन में प्रेम और स्थिरता लाने का माध्यम भी बन सकता है.
सावधानी: हर धार्मिक उपाय को श्रद्धा, निष्ठा और सही विधि से करना आवश्यक है. साथ ही, यह लेख सामान्य धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 27 July 2025: आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?