Haryana New District Hansi: हरियाणा सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए हांसी को आधिकारिक तौर पर नया जिला घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नायब सिंह सैनी सरकार ने हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बना दिया है. इस फैसले के साथ ही हांसी की प्रशासनिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया है और अब यह हिसार जिले से अलग होकर अपना अलग जिला बन गया है.
हिसार से काटकर हांसी बना नया जिला
हांसी का नाम पहले हिसार जिले से जुड़ा हुआ था, लेकिन अब इसे एक स्वतंत्र जिला का दर्जा मिल गया है. हिसार, जो पहले ही चार जिलों का घर बन चुका था (भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद और अब हांसी), अब और भी प्रशासनिक रूप से बढ़ चुका है. पहले भिवानी से काटकर चरखी दादरी को नया जिला बनाया गया था और अब हिसार से हांसी का निर्माण हुआ है.
प्रशासनिक रूप से हुआ बदलाव
नए जिले हांसी में दो उपमंडल होंगे, जिन्हें पहले हिसार जिले से अलग किया गया है. इसके अलावा, हांसी में तीन तहसीलें होंगी—हांसी, नारनौंद और बास. एक उप तहसील, खेड़ी जालब, को भी इस नए जिले में शामिल किया गया है. हांसी जिले में तीन ब्लॉक होंगे—हांसी-1, हांसी-2 और नारनौंद. यह प्रशासनिक विभाजन क्षेत्रीय विकास को गति देगा और नागरिक सेवाओं की सुगमता में इजाफा करेगा.
हांसी और नारनौंद के 110 गांव शामिल
हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले 110 गांव, जो अब हांसी में शामिल हो गए हैं, उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
हांसी शहर, अनीपुरा, बडाला, बांडा हेडी, बाडा जग्गा, बड़छपर, बास आजमशाहपुर, बास अकबरपुर, बास बादशाहपुर, बास ख़ुर्द बिजान, भकलाना, भैणी अमीरपुर, भाटला, भाटोल जाटान, भाटोल रागडान, बीड हांसी, बुडाना, चानोत, डाटा, दयाल सिंह कॉलोनी, दैपल, धामियां, ढाणा खुर्द, ढाणा कलां, ढंढेरी, ढाणी ब्राह्मणान माजरा राजपुरा, ढाणी गुजरान, ढाणी केंदु, ढाणी कुम्हारान, ढाणी कुन्दनपुर, ढाणी पाल, ढाणी पीरान, खेड़ा रागडान, खेड़ी गगन, खेड़ी जालब, खेड़ी लोचब, खेड़ी रोज और खेड़ी श्योराण, किन्नर, कोथ कलां, कोथ खुर्द, कुलाना, कुम्भा, कुतुबपुर, लालपुरा, लोहारी राघो, मदन हेडी, माढा, मैहंदा, महजद, माजरा, मामनपुरा, मसूदपुर, मिलकपुर, मिर्चपुर, मोहला, मोठ करनैल साहब, मोठ रांगडान, मुजादपुर, नाडा, नारनौंद, नारनौंद औंगशाहपुर, पाली, पेटवाड़, प्रेमनगर, ढाणी पीरावाली, ढाणी पुरिया, ढाणी राजू, ढाणी सकरी, ढाणी ठाकरिया, धर्म खेड़ी, गढ़ी, गढ़ी अजिमा, गामड़ा, घिराय, गुराना, हैबतपुर, हाजमपुर, जमावड़ी, जामनी खेड़ी, जीतपुरा, कांगसर, कंवारी, कापड़ो, खाण्डा खेड़ी, खानपुर, खरबला, खरकड़ा, पुट्ठी मंगलखां, पुट्ठी समैण, राजपुरा, राजथल, राखी खास, राखी शाहपुर, रामायण, रामपुरा, रोशन खेड़ा माजरा खरबला, सैनीपुरा, शेखपुरा, सिंधर, सिंघवा खास, सिंघवा राघो, सीसर, सिसाय बोला, सिसाय कालीरावण, सोरखी, सुलचानी, सुल्तानपुर, थुराना, उगालन, उमरा
जनसंख्या और क्षेत्रफल
नए जिले हांसी का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1,34,976 हेक्टेयर है, जो काफी बड़ा है. इसके साथ ही, हांसी जिले की अनुमानित जनसंख्या करीब 5 लाख 40 हजार 994 के आसपास होगी. इस नए जिले का गठन स्थानीय प्रशासन को और भी बेहतर तरीके से सेवाएं प्रदान करने और क्षेत्र के लोगों को सरकारी सुविधाओं तक अधिक सुलभ पहुंच बनाने के उद्देश्य से किया गया है.
उद्देश्य और लाभ
यह कदम नागरिक सेवाओं की बेहतर उपलब्धता, प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देने और विभागीय समन्वय में सुधार लाने के लिए उठाया गया है. नए जिले के निर्माण से हांसी क्षेत्र के नागरिकों को सरकारी सेवाओं की प्रभावी और समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित होगी. यह निर्णय विशेष रूप से इस क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगा, क्योंकि अब वे स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रशासनिक सहायता प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: बदल गया हरियाणा का नक्शा! हांसी को 193 साल बाद फिर मिला जिले का दर्जा, मैप भी आया सामने; जानें सबकुछ