नॉर्वे के प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने दुनिया को चौंका दिया. 19 वर्षीय वर्ल्ड चैंपियन ने छठे राउंड में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल फॉर्मेट में शिकस्त दी, जो उनके करियर की इस फॉर्मेट में कार्लसन के खिलाफ पहली जीत है.
इस मुकाबले के बाद केवल परिणाम ही नहीं, बल्कि उसका असर भी सुर्खियों में रहा. हार से निराश कार्लसन ने गुस्से में चेस बोर्ड पर मुक्का मारा, जिससे मोहरे बिखर गए. हालांकि बाद में उन्होंने गुकेश से माफी मांगी और उनकी पीठ थपथपाकर खेल भावना का परिचय भी दिया. मीडिया से बातचीत से उन्होंने इस बार दूरी बनाए रखी.