3 ऑल्टो कार जितनी महंगी है ये भैंस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए क्या है इसकी खासियत

    Most Expensive Buffalo: गुजरात के कच्छ ज़िले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक भैंस की कीमत लग्ज़री कार से भी ज़्यादा लगाई गई है.

    Gujarat Kutch Banni breed buffalo price Most expensive buffalo
    Image Source: Social Media

    Most Expensive Buffalo: गुजरात के कच्छ ज़िले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक भैंस की कीमत लग्ज़री कार से भी ज़्यादा लगाई गई है. जी हां, यहां की एक बन्नी नस्ल की भैंस ‘लाडकी’ पूरे 14 लाख 1 हज़ार रुपये में बिकी है. भैंस की क़ीमत सुनकर हर कोई चौंक गया, लेकिन इसकी खूबियां जानने के बाद ये कीमत भी कम लगने लगी.

    क्या है लाडकी की खासियत?

    'लाडकी' कोई आम भैंस नहीं है. यह बन्नी नस्ल की है, जिसे देश की सबसे उत्कृष्ट दूध देने वाली नस्ल माना जाता है. ये भैंस रोज़ाना 25 से 27 लीटर दूध देती है. इससे उसके मालिक को हर महीने हज़ारों का मुनाफा होता है. इतना ही नहीं, इस नस्ल की भैंसें साल में 10-11 महीने लगातार दूध देती हैं, जोकि किसी भी पशुपालक के लिए सपने जैसी बात है.

    मौसम का असर नहीं पड़ता

    बन्नी नस्ल की एक और ख़ास बात यह है कि इन्हें सर्दी, गर्मी या बारिश किसी भी मौसम से फर्क नहीं पड़ता. ये सभी मौसमों को सहन कर सकती हैं और दूध उत्पादन में भी कोई कमी नहीं आती. इस नस्ल की यही क्षमता इन्हें और भी कीमती बनाती है.

    बच्चों की भी होती है शानदार कीमत

    बन्नी भैंस के सिर्फ़ दूध की ही नहीं, बल्कि उसके बच्चों की भी जबरदस्त डिमांड है. इनके बच्चे भी लाखों रुपये में बिकते हैं. बन्नी नस्ल की भैंसें देखने में भी सुंदर और ताक़तवर होती हैं – काले रंग की चमकदार चमड़ी और लाल सींग इनके पहचान हैं.

    पहली बार कच्छ में इतनी महंगी बिकी भैंस

    लाडकी को बेचने वाले गाजी हाजी अलादाद कच्छ के सनाद्रो गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने इसे भुज तालुका के शेरवा गांव के शेरमामद को बेचा, जो नस्ल की पहचान के माहिर माने जाते हैं. कच्छ में आमतौर पर 5–7 लाख में बन्नी भैंसें बिकती हैं, लेकिन 14 लाख में लाडकी का सौदा पहली बार हुआ है.

    ये भी पढ़ें: जाको राखे साइयां... 3 साल के बच्चे पर चढ़ गई SUV कार, फिर भी खरोंच तक नहीं आई, देखें वीडियो