अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, इन पर पिछले एक साल से नजर रखी जा रही थी और ये देश में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आतंकवादी हथियारों के आदान-प्रदान के लिए गुजरात आए थे. एटीएस का कहना है कि ये तीनों दो अलग-अलग आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा हैं.