सगाई की चल रही थी रस्में, तभी लड़की ने कही ऐसी बात कि लड़के ने चला दी गोली, मैरिज हॉल से जान बचाकर भागे लोग

    घटना भोगांव थाना क्षेत्र के मोटा रोड स्थित शगुन मैरिज होम की है, जहां बुधवार को एक युवक और युवती की सगाई की रस्में चल रही थीं. लेकिन सगाई की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब युवती ने युवक को अलग ले जाकर शादी से इनकार कर दिया और युवक ने गुस्से में आकर उस पर गोली चला दी.

    groom shoots during engagement ceremony in Mainpuri up crime news
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक सगाई करने के इरादे से मैरिज होम पहुंचा था, वहीं कुछ ही पलों में वह होने वाली दुल्हन पर तमंचा तानने वाला बन गया. वजह है लड़की ने उसे पसंद न करते हुए शादी से इंकार कर दिया.

    घटना भोगांव थाना क्षेत्र के मोटा रोड स्थित शगुन मैरिज होम की है, जहां बुधवार को एक युवक और युवती की सगाई की रस्में चल रही थीं. लेकिन सगाई की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब युवती ने युवक को अलग ले जाकर शादी से इनकार कर दिया और युवक ने गुस्से में आकर उस पर गोली चला दी.

    लड़की ने किया इनकार, युवक ने चला दी गोली

    मैरिज होम में दोनों परिवार सगाई की रस्मों के लिए जमा हुए थे. इसी दौरान युवती दीपशिखा ने युवक से कुछ बात करने की बात कहते हुए उसे कमरे में बुलाया. वहां युवती ने शादी से इनकार कर दिया. इससे बौखलाए युवक ने अपने पास रखा तमंचा निकालकर गोली चला दी. गोली युवती के सिर को छूते हुए निकल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

    अपराधी मौके से फरार

    गोली चलते ही मैरिज होम में भगदड़ मच गई. आरोपी युवक और उसके साथ आए लोग मौके पर ही बाइक, मोबाइल और तमंचा छोड़कर फरार हो गए. घायल युवती को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया और फिर सैफई पीजीआई रेफर किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, युवती की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है.

    पुलिस कर रही कार्रवाई

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह और सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रकरण की गहन जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर बातचीत के दौरान सहमति न बनने के कारण यह घटना हुई. पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: जीजा से फोन पर कर रही थी बात, पति ने मना किया तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, गुस्से में काट डाला प्राइवेट पार्ट