प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जॉर्डन पहुंचे. इस दौरे का मकसद भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करना है.
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी अम्मान स्थित हुसैनिया पैलेस में जॉर्डन के राजा शाह अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच आपसी सहयोग, क्षेत्रीय हालात और साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने भारत-जॉर्डन संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कई सकारात्मक और रचनात्मक विचार साझा किए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि यह दौरा दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा करने में अहम भूमिका निभाएगा.