अश्लील कंटेंट पर सरकार का सख्त एक्शन! Ullu, ALTT समेत 43 OTT ऐप्स हुए ब्लॉक

    भारत सरकार का यह कदम खास तौर पर उन OTT प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखने के लिए है जो अश्लीलता और हिंसा से भरपूर सामग्री दिखा रहे थे. यह कार्रवाई भारतीय परिवारों और बच्चों के लिए इंटरनेट को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

    Government took a big action against violating content 43 OTT Apps were blocked
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    केंद्र सरकार ने ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, हिंसक और आपत्तिजनक सामग्री को लेकर सख्त कदम उठाया है. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में संसद में यह जानकारी दी कि अब तक 43 OTT प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया जा चुका है, जो भारतीय कानूनों और सांस्कृतिक मानकों का उल्लंघन कर रहे थे. इन प्लेटफॉर्म्स में उल्लू (Ullu), ऑल्ट (ALTT), और देसीफ्लिक्स (DesiFlix) जैसे बड़े और चर्चित नाम भी शामिल हैं.

    सरकार की सख्त कार्रवाई का उद्देश्य

    भारत सरकार का यह कदम खास तौर पर उन OTT प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखने के लिए है जो अश्लीलता और हिंसा से भरपूर सामग्री दिखा रहे थे. यह कार्रवाई भारतीय परिवारों और बच्चों के लिए इंटरनेट को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आईटी मंत्री ने बताया कि इन प्लेटफॉर्म्स का दायित्व है कि वे कोई भी ऐसा कंटेंट न दिखाएं जो भारतीय कानूनी और सांस्कृतिक संवेदनाओं के खिलाफ हो.

    IT Rules 2021: क्या कहते हैं नए नियम?

    सरकार ने 2021 में डिजिटल मीडिया के लिए कुछ सख्त नियम लागू किए थे, जिनका पालन सभी OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए अनिवार्य है. इनमें मुख्यतः कंटेंट की सेल्फ-रेटिंग, पैरेंटल लॉक, और भारतीय कानूनी दायरे में रहकर काम करने की बात कही गई है.

    कंटेंट की सेल्फ-रेटिंग: सभी प्लेटफॉर्म्स को अपनी सामग्री की उम्र के हिसाब से रेटिंग देनी होगी, जैसे U, U/A, A आदि.

    पैरेंटल लॉक: बच्चों के लिए अनुपयुक्त सामग्री से बचने के लिए प्लेटफॉर्म्स को मजबूत कंट्रोल प्रदान करने होंगे.

    कानूनी दायरे में रहना: कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं दिखाया जा सकता जो भारत के कानूनों के खिलाफ हो.

    इन प्लेटफॉर्म्स को किया गया ब्लॉक

    भारत सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिया है कि वे जिन 25 प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ब्लॉक करें, उनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

    उल्लू (Ullu)

    ऑल्ट (ALTT)

    देसीफ्लिक्स (DesiFlix)

    बिग शॉट्स ऐप (Big Shots App)

    बूमेक्स (Boomex)

    नवरसा लाइट (Navrasa Lite)

    गुलाब ऐप (Gulab App)

    कंगन ऐप (Kangan App)

    इनके अलावा और भी कई प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई की गई है, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे.

    सरकार का साफ संदेश

    इस कार्रवाई से सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह डिजिटल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेगी और भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसका उद्देश्य OTT प्लेटफॉर्म्स को भारतीय सांस्कृतिक और कानूनी मानकों के अनुरूप कंटेंट दिखाने के लिए बाध्य करना है.

    ये भी पढ़ें: ऑनलाइन स्कैम का नया खेल! WhatsApp और Telegram पर ठग कैसे लोगों को बना रहे शिकार? जानें कैसे बचें