दिल्ली सरकार ने मंगलवार (15 अप्रैल) को साफ किया है कि फिलहाल दिल्ली में कोई भी ऑटो या स्कूटर बंद नहीं किया जाएगा. दरअसल प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. इनमें ईवी पॉलिसी भी शामिल है. इस बीच दिल्ली मंत्री पंकज सिंह ने ऑटो रिक्शा बंद करने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है.
ईवी पॉलिसी पर का म कर रही दिल्ली सरकार
दिल्ली के मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि सरकार फिलहाल राजधानी के लिए नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी पर काम कर रही है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अभी ऑटो या स्कूटर बंद होंगे. उन्होंने कहा, "कोई भी ऑटो बंद नहीं होगा, सभी गाड़ियां चलती रहेंगी. दिल्ली की जनता को जो भी बेहतर सुविधा मिलेगी, हम वो देने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
बिजली सब्सिडी पर भी बड़ा बयान
वहीं कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे थे कि दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी बंद करने वाली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला. दरअसल दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद कई अफवाहें तेज थी कि बिजली में मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी. लेकिन इन अफवाहों पर भी खुद मंत्री ने विराम लगाया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने साफ किया कि बिजली सब्सिडी जारी रहेगी, जिसमें शामिल हैं:
अफवाह फैलाने वालों पर निशाना
मंत्री आशीष सूद ने कहा, "कुछ बेरोजगार नेता रोजाना झूठ फैलाते रहते हैं, लेकिन दिल्ली सरकार अपने काम में लगी हुई है और समय आने पर हर झूठ का जवाब देगी." उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के हित में फैसले ले रही है और आगे भी ऐसा ही करती रहेगी.