गोरखपुर: रात के अंधेरे में आए दरिंदे, गहरी नींद में सो रही मां और 10 साल की बेटी को काट डाला

गोरखपुरः अज्ञात हमलावरों ने एक मां और उसकी 10 वर्षीय बेटी को धारदार हथियार से मार डाला, जबकि घर की बड़ी बेटी ने चालाकी से अपनी जान बचा ली.

Gorakhpur killed mother and daughter sleeping in deep sleep with a sharp weapon
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में शनिवार रात एक भीषण घटना घटी. अज्ञात हमलावरों ने एक मां और उसकी 10 वर्षीय बेटी को धारदार हथियार से मार डाला, जबकि घर की बड़ी बेटी ने चालाकी से अपनी जान बचा ली. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है.

ये है पूरा मामला

पूनम निषाद अपनी छोटी बेटी अनुष्का के साथ बरामदे में सो रही थीं, जबकि बड़ी बेटी खुशबू दूसरे कमरे में थी. रात करीब 2 बजे हमलावरों ने धावा बोला और पूनम व अनुष्का पर क्रूरतापूर्वक वार किए. चीखें सुनकर खुशबू जाग गई और उसने तुरंत कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. हमलावरों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.

जब हमलावर भाग गए, तो खुशबू ने बाहर निकलकर देखा कि उसकी मां और बहन खून में लथपथ पड़ी हैं. वह पड़ोसियों के पास गई और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने तक पूनम की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल अनुष्का को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई.

हत्या का संभावित कारण

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हत्या पैसे के लेन-देन और पुरानी दुश्मनी के कारण हुई हो सकती है. पूनम ने हाल ही में एक व्यक्ति पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा, उसने किसी पर शारीरिक शोषण और धन हड़पने का भी आरोप लगाया था. खुशबू ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक की आवाज उसे पहचानी हुई लगी. उसने गांव के युवक संजय पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि जब हमलावर उसके कमरे की ओर बढ़े, तो उसने संजय की आवाज सुनी.

पूनम के पति रविंद्र निषाद की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. उनके तीन बच्चे हैं – बड़ा बेटा विशाल (20), बेटी खुशबू (18) और छोटी बेटी अनुष्का (10). विशाल बाहर नौकरी करता है, जबकि खुशबू और अनुष्का मां के साथ गांव में रहती थीं.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने खुशबू के बयान के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का मानना है कि यह हत्या पैसे और पारिवारिक विवाद से जुड़ी हो सकती है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है. इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन आज से पटरियों पर दौड़ेगी, क्या होगा रूट? जानिए पूरी डिटेल