खुद बना पाएंगे Meme, Google ले आया कमाल का फीचर; चैट एक्सपीरिएंस होगा शानदार

    अगर आप भी सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर शेयर करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल टेक कंपनी गूगल अब Gboard में एक ऐसा AI-पावर्ड फीचर लाने जा रही है. इस फीचर की मदद से मीम बनाना बहुत आसान हो जाएगा.

    खुद बना पाएंगे Meme, Google ले आया कमाल का फीचर; चैट एक्सपीरिएंस होगा शानदार
    Image Source: Freepik

    अगर आप भी सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर शेयर करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल टेक कंपनी गूगल अब Gboard में एक ऐसा AI-पावर्ड फीचर लाने जा रही है. इस फीचर की मदद से मीम बनाना बहुत आसान हो जाएगा. आप अपने दोस्त या फिर परिजन के साथ बातचीत के दौरान मीम क्रिएट कर पाएंगे और उन्हें शेयर कर पाएंगे. 

    क्या है नया फीचर?

    गूगल अपने पॉपुलर कीबोर्ड ऐप Gboard में एक नया फीचर जोड़ रहा है, जिसे फिलहाल Memo Studio नाम दिया गया है. यह फीचर अभी टेस्टिंग में है लेकिन जल्द ही आपके फोन में भी आ सकता है.


    कैसे करेगा काम?

    यूजर्स को सैकड़ों बेस इमेज (बैकग्राउंड फोटो) का विकल्प मिलेगा. आप कोई एक इमेज चुन सकेंगे और उसमें अपना कैप्शन (टेक्स्ट) जोड़ सकेंगे. फोटो एडिटिंग टूल की मदद से आप टेक्स्ट को घुमा (rotate) सकेंगे. कैप्शन को फोटो में कहीं भी घुमा-फिराकर लगा सकेंगे. टेक्स्ट का साइज और रंग भी बदल सकेंगे. अगर आप खुद कैप्शन नहीं देना चाहते, तो इसमें एक "Generate" का ऑप्शन भी होगा. इस ऑप्शन को चुनने पर AI खुद एक इमेज चुनेगा. यूजर द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट (जैसे कोई लाइन या विचार) के आधार पर कैप्शन जनरेट करेगा.

    यह भी पढ़े: UPI डाउन तो अब पेमेंट के लिए क्या ऑप्शन? ये तरीका आएगा काम

    सेफ्टी का भी रखा गया ध्यान

    गूगल यह भी सुनिश्चित करेगा कि इस फीचर का इस्तेमाल गलत या आपत्तिजनक कंटेंट बनाने के लिए न हो. इसके लिए इस फीचर में एडवांस्ड फिल्टर और सिक्योरिटी सेटिंग्स दी जाएंगी.

    कब मिलेगा ये फीचर?

    अभी यह फीचर इंटरनल टेस्टिंग में है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही गूगल इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी करेगा. तो तैयार हो जाइए! जल्द ही आप अपने फोन से ही मजेदार और क्रिएटिव मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा सकेंगे – वो भी बिना किसी ऐप या फोटोशॉप स्किल्स के!