आजकल भारत में ज्यादातर लोग यूपीआई (UPI) के ज़रिए पेमेंट करना पसंद करते हैं क्योंकि ये आसान और समय बचाने वाला तरीका है. लेकिन अगर पेमेंट करते समय UPI सर्वर डाउन हो जाए, तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज दोपहर भी कुछ ऐसा ही हुआ. UPI सर्वर ठप हो गया, जिसकी वजह से PhonePe, Google Pay और Paytm जैसी ऐप्स काम नहीं कर रही थीं. इससे पहले 2 अप्रैल को भी ऐसी समस्या आई थी और बीते दो हफ्तों में 2-3 बार ये परेशानी दोहराई जा चुकी है.
अगर आपके साथ भी बार-बार ये समस्या हो रही है, तो घबराइए मत. यहां हम आपको कुछ आसान पेमेंट विकल्प बता रहे हैं, जिनसे आप UPI बंद होने पर भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं:
1. डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें
अगर UPI काम नहीं कर रहा है, तो आप अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं:
• POS मशीन पर स्वाइप करके
• ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप पर कार्ड डिटेल डालकर
• टैप एंड पे फीचर से भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है
2. इंटरनेट बैंकिंग से करें पेमेंट
अगर डेबिट कार्ड नहीं है, तो नेट बैंकिंग भी एक अच्छा विकल्प है:
• बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर
• UPI ऑप्शन या सीधे अकाउंट डिटेल से पेमेंट किया जा सकता है
3. डिजिटल वॉलेट का उपयोग करें
ज्यादातर ऐप्स जैसे PhonePe, Paytm, Amazon Pay में वॉलेट ऑप्शन होता है.
• अगर आपने पहले से वॉलेट में पैसे ऐड किए हैं, तो UPI बंद होने पर भी आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
4. कैश से करें पेमेंट
अगर कोई डिजिटल तरीका काम नहीं कर रहा, तो सबसे पुराना और भरोसेमंद तरीका – कैश का इस्तेमाल करें.
• दुकान पर सीधे नकद देकर भी आप सामान खरीद सकते हैं या बिल चुका सकते हैं.
UPI डाउन होने की समस्या कभी-कभी सर्वर ओवरलोड या तकनीकी खामियों की वजह से होती है. ऐसे में थोड़ी देर इंतजार करें या ऊपर दिए गए किसी भी विकल्प से अपना काम पूरा करें.