गूगल का AI चैटबॉट ऐप Gemini भारत में अपनी लोकप्रियता में लगातार वृद्धि कर रहा है. हाल ही में, इसका मासिक एक्टिव यूजर संख्या 45 करोड़ को पार कर चुकी है, जो पिछली तिमाही की तुलना में 50% अधिक है. गूगल इंडिया के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट शेखर खोसला ने LinkedIn पर शेयर करते हुए इसका श्रेय ऐप की बेजोड़ ग्रोथ और बढ़ते उपयोगकर्ताओं को दिया है.
Gemini ऐप की धमाकेदार ग्रोथ
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने मई 2025 में I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की थी कि Gemini के एक्टिव मंथली यूजर्स की संख्या 40 करोड़ के पार हो गई है. अब यह संख्या बढ़कर 45 करोड़ हो चुकी है. इसका मतलब यह है कि इस एआई ऐप की लोकप्रियता और उपयोगकर्ता आधार तेजी से बढ़ रहा है, और भारत इसमें अहम भूमिका निभा रहा है.
स्टूडेंट्स के लिए फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
गूगल ने हाल ही में एक बेहतरीन ऑफर भी लॉन्च किया है, जिससे Gemini AI ऐप को भारत में और अधिक स्वीकार्यता मिल रही है. 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के भारतीय स्टूडेंट्स के लिए Gemini का प्रो सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध है. इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 19,500 रुपये थी, लेकिन यह 15 सितंबर 2025 तक मुफ्त मिलेगा. इसमें स्टूडेंट्स को Gemini 2.5 Pro, Deep Research Tool, AI Video Generator Veo 3, Flow, और Notebook LM जैसे स्मार्ट टूल्स का एक्सेस मिलेगा. इस ऑफर की वजह से ऐप के यूजर्स की संख्या में भारी वृद्धि हुई है.
ChatGPT को टक्कर दे रहा Gemini
अब Gemini ऐप ChatGPT को कड़ी टक्कर दे रहा है. चैटजीपीटी के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या मार्च 2025 तक लगभग 60 करोड़ रही है, लेकिन जिस रफ्तार से Gemini के यूजर्स बढ़ रहे हैं, वह इसे जल्द ही बराबरी पर ला सकता है. स्टूडेंट्स को मुफ्त में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलने की वजह से Gemini की बढ़ती लोकप्रियता साफ तौर पर दिखाई दे रही है. गूगल का Gemini ऐप अब भारत में अपनी जगह पक्की कर चुका है और आने वाले समय में यह और भी तेज़ी से बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: क्या 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर लगेगा GST? केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने बताया सरकार का प्लान