Bareilly News: बरेली कॉलेज में सोमवार शाम को एक अनोखा और हैरान करने वाला नज़ारा देखने को मिला. जहां परीक्षा का माहौल होना चाहिए था, वहां बुलेट की गूंज सुनाई दी और छात्र-छात्राओं की निगाहें उसी ओर घूम गईं. एक छात्रा बुलेट बाइक पर सवार होकर सीधे परीक्षा केंद्र के बाहर तक पहुंच गई. खास बात यह रही कि बाइक चला रहा युवक खुद को ‘छात्र नेता’ बता रहा था. यह पूरी घटना एक अन्य छात्र ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
परीक्षा से पहले बुलेट की गूंज से मचा हड़कंप
यह घटना शाम की पाली में उस समय हुई जब बीकॉम ब्लॉक में परीक्षा शुरू होने में महज 5 मिनट बाकी थे. तभी कॉलेज के गेट से तेज आवाज के साथ एक बुलेट बाइक घुसी और परीक्षा कक्ष के बिल्कुल बाहर आकर रुकी. बाइक पर एक छात्रा बैठी थी जिसे बाइक सवार युवक, जो खुद को छात्र नेता बता रहा था, परीक्षा केंद्र तक छोड़ने आया था.
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
कॉलेज परिसर में इस तरह बाइक की एंट्री और परीक्षा केंद्र तक जाना, सुरक्षा और अनुशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. जिस समय कॉलेज में परीक्षा जैसा गंभीर माहौल होता है, उस दौरान बुलेट जैसी तेज आवाज वाली बाइक का परिसर में आना और किसी की रोक-टोक न होना, स्पष्ट रूप से लापरवाही को दर्शाता है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. केंद्र प्रभारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छात्रों में चर्चा, व्यवस्था पर चिंता
कॉलेज के अन्य छात्रों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है. कई छात्रों ने कहा कि अगर छात्र नेता इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं, तो आम छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन का क्या होगा? यह एक निंदनीय घटना है जो कॉलेज की गरिमा को ठेस पहुंचाती है.
ये भी पढ़ें: हनीमून ट्रिप प्लान कर रहा था पति, पत्नी प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर, बोला- अच्छा हुआ, नहीं तो राजा रघुवंशी जैसा..