Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर जनता दर्शन का आयोजन चल रहा था, जहां रोज़ाना की तरह लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. लेकिन इस बार एक मासूम आवाज़ ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया. मुरादाबाद से आई एक नन्ही बच्ची वाची, अपनी मासूमियत और हिम्मत के साथ सीधे सीएम योगी के सामने अपनी समस्या लेकर पहुंच गई.
"स्कूल जाना है, मेरा एडमिशन करवा दीजिए"
जनता दर्शन में सीएम योगी एक-एक फरियादी की बात सुन रहे थे, तभी उनकी नज़र कुर्सी पर बैठी एक छोटी सी बच्ची पर पड़ी. पहले उन्हें लगा कि शायद वह अपने माता-पिता के साथ आई होगी. लेकिन तभी बच्ची ने खुद अर्ज़ी सीएम को दी और कहा "मुझे स्कूल जाना है, आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए." सीएम योगी इस मासूमियत से मुस्कुराए और पूछा – "किस क्लास में जाना है?" बच्ची ने जवाब दिया और इसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को आदेश दिया कि "इस बच्ची का एडमिशन हर हाल में होना चाहिए."
चॉकलेट और बिस्कुट से सीएम ने जताया प्यार
वाची ने बाद में पत्रकारों को बताया कि सीएम योगी ने न केवल उसका आवेदन लिया, बल्कि उसे चॉकलेट और बिस्कुट भी दिए. वाची की आंखों में उम्मीद और चेहरा खुशी से चमक उठा. इस पल ने दर्शा दिया कि मुख्यमंत्री से मिलना किसी आम नागरिक के लिए केवल शिकायत भर नहीं होता. यह एक उम्मीद, एक भविष्य की शुरुआत भी बन सकता है.
जनता दर्शन में गूंजी मुस्कान
इस संवाद को देख जनता दर्शन में मौजूद अन्य लोग भी मुस्कुरा उठे. बच्ची की निडरता और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता, दोनों ने मिलकर एक ऐसा दृश्य रच दिया जो शायद लखनऊ की जनता दर्शन की यादों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
ये भी पढ़ें: यूपी में 24,000 पुलिस भर्ती पर बड़ा अपडेट, पहले भरेंगे दारोगा के 4,543 पद, फिर सिपाहियों की भर्ती होगी