Viral Video: सांपों का नाम सुनते ही हम में से ज्यादातर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और जब बात किंग कोबरा की हो, तो डर और भी गहरा हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची के सामने किंग कोबरा आ जाता है. वीडियो में जो दृश्य सामने आते हैं, वह किसी को भी सिहरने पर मजबूर कर सकते हैं.
वीडियो में क्या देखा गया?
यह वीडियो एक खाली कमरे का है, जहां दरवाजे के बाहर एक काले रंग का कोबरा बैठा हुआ था. जैसे ही बच्ची दरवाजा खोलती है, सामने उसे फन काढ़े किंग कोबरा फुफकारते हुए नजर आता है. बच्ची को यह देखकर बहुत डर लगता है और वह तुरंत घबराकर वहां से भागने लगती है. सांप भी धीरे-धीरे लहराते हुए बच्ची के पीछे बढ़ने लगता है. लेकिन फिर अचानक सांप रुकता है और वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @dientuhaitien नाम के पेज से पोस्ट किया गया है और इसे अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 46 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं और लोग इसके बारे में ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बच्ची की किस्मत को सराहा, जबकि कुछ ने इस वीडियो को देखकर अपनी चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा, "सांप की धीमी गति की वजह से बच्ची बच पाई," जबकि दूसरे ने कहा, "किस्मत वाली है बच्ची, शुक्र है सांप ने हमला नहीं किया."
ये भी पढ़ें: अरे बाप रे! दुनिया के इस अजीबोगरीब गांव में होती है सांपों की खेती, लोग करते हैं करोड़ों की कमाई