गर्लफ्रेंड पर था अफेयर का शक, होटल में ले जाकर घोंटा डाला गला, गिरफ्तार होने के बाद बॉयफ्रेंड ने कबूला गुनाह

    Delhi News: दिल्ली के दिल दहला देने वाले एक ताजा मामले में प्रेम और शक के बीच ऐसी खतरनाक जंग छिड़ी कि एक युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी. यह दर्दनाक घटना राजधानी के पहाड़गंज इलाके के नबी करीम थाना क्षेत्र के एक होटल की है.

    girl murdered on suspicion of having relations with someone else in delhi
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Delhi News: दिल्ली के दिल दहला देने वाले एक ताजा मामले में प्रेम और शक के बीच ऐसी खतरनाक जंग छिड़ी कि एक युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी. यह दर्दनाक घटना राजधानी के पहाड़गंज इलाके के नबी करीम थाना क्षेत्र के एक होटल की है, जहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. शक की यह आग इतनी भड़क गई कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई.

    किसी ओर से अफेयर का था शक

    मृतका की पहचान सरिका के रूप में हुई है, जो बुराड़ी इलाके की रहने वाली थी. सरिका अपने प्रेमी सचिन के साथ रोहित DX होटल के कमरा नंबर 123 में ठहरी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि सचिन को शक था कि सरिका का किसी और युवक के साथ भी संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच होटल के कमरे में जमकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई.

    बाथरूम में पड़ा मिला लड़की का शव

    पुलिस के अनुसार, सचिन ने पहले सरिका के साथ मारपीट की और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. यह पूरी वारदात 8 जून की सुबह की बताई जा रही है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जब होटल स्टाफ को कमरे में कोई हलचल नहीं दिखी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. जवाब न मिलने पर जब दरवाजा खोला गया तो सरिका का शव बाथरूम में पड़ा मिला.

    बॉयफ्रेंड ने कबूला गुनाह

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, जांच शुरू करते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी सचिन को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सचिन ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि शक के चलते उसने सरिका की जान ले ली.

    ये भी पढ़ें: पति को था अफेयर का शक, काट डाली पत्नी की गर्दन, कटा सिर लेकर पहुंचा थाने.. पुलिस को खुद सुनाई खौफनाक वारदात