नेहा खान से बनी नेहा 'शर्मा', पहलगाम हमले से दुखी होकर युवती ने छोड़ा इस्लाम, पूरे विधि विधान से अपनाया सनातन धर्म

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकी हमले ने देशभर को स्तब्ध कर दिया. इस घटना ने केवल जान-माल की क्षति ही नहीं पहुंचाई, बल्कि कई लोगों की अंतरात्मा को भी झकझोर कर रख दिया.

    ghaziabad news Saddened by the Pahalgam attack, the girl left Islam and adopted Sanatan Dharma
    Image Source: Social Media

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकी हमले ने देशभर को स्तब्ध कर दिया. इस घटना ने केवल जान-माल की क्षति ही नहीं पहुंचाई, बल्कि कई लोगों की अंतरात्मा को भी झकझोर कर रख दिया. इन्हीं में से एक थीं दिल्ली निवासी नेहा खान, जिन्होंने इस आतंकी हमले से आहत होकर सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया. नेहा ने धर्म परिवर्तन को एक आध्यात्मिक यात्रा बताते हुए कहा कि यह निर्णय उन्होंने पूरी स्वेच्छा के बाद लिया है. उन्होंने अब खुद को नेहा शर्मा के नाम से पहचान दी है. धार्मिक परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    पूरे विधि-विधान से अपनाया सनातन धर्म

    नेहा शर्मा ने हिंदू रक्षा दल की उपस्थिति में वैदिक विधि-विधान के साथ सनातन धर्म को अपनाया. साहिबाबाद स्थित संगठन कार्यालय में हवन और पूजा-पाठ के साथ यह प्रक्रिया पूरी की गई. नेहा ने संगठन के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को रक्षा सूत्र बांधकर संरक्षण का आग्रह किया, जिस पर उन्हें सुरक्षा का वचन भी दिया गया. 

    पिंकी चौधरी ने क्या कहा?

    हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने इसे धर्मांतरण नहीं, बल्कि “घर वापसी” बताया. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने दिल से सनातन धर्म को अपनाना चाहता है, संगठन उसका सम्मान करता है और पूर्ण सहयोग देगा.

    नेहा शर्मा का जीवन पहले भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उनका विवाह टूट चुका था और उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार की ओर से हलाला के ज़रिए दोबारा उसी व्यक्ति से निकाह करने का दबाव डाला जा रहा था. इस सामाजिक और पारिवारिक दबाव के बीच, पहलगाम आतंकी हमले ने उनकी सोच पर गहरा असर डाला और उन्होंने आत्मिक शांति की तलाश में सनातन धर्म की ओर रुख किया.

    पहलगाम आतंकी हमला

    बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा उसके बाद उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 

    ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने हटाई 'पीएम गायब' वाली पोस्ट, विवाद बढ़ने पर किया डिलीट