कांग्रेस ने हटाई 'पीएम गायब' वाली पोस्ट, विवाद बढ़ने पर किया डिलीट

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने जहां देश को झकझोर दिया, वहीं इसके बाद की राजनीतिक प्रतिक्रिया ने सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है. कांग्रेस पार्टी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इस संवेदनशील माहौल को और भड़का दिया.

    Congress removed the post PM is gayab deleted it when the controversy increased
    Image Source: Social Media

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने जहां देश को झकझोर दिया, वहीं इसके बाद की राजनीतिक प्रतिक्रिया ने सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है. कांग्रेस पार्टी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इस संवेदनशील माहौल को और भड़का दिया. पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे परिधान में एक बिना सिर की तस्वीर साझा की गई, जिसके कैप्शन में लिखा था "जिम्मेदारी के समय गायब." हालांकि यह महज एक सोशल मीडिया पोस्ट था, लेकिन इसका राजनीतिक असर गहरा रहा. बीजेपी ने इसे गंभीर और उकसावे वाला कृत्य बताया, जबकि कांग्रेस अब मौन है.

    बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

    इस पोस्ट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए. अमित मालवीय ने इसे "कट्टरपंथी मानसिकता" से प्रेरित बताया. गौरव भाटिया ने कहा, यह पोस्ट "पाकिस्तान समर्थक सोच" को दर्शाता है. वहीं निशिकांत दुबे ने इसे गजवा-ए-हिंद जैसे आतंकी विचारधारा से जोड़ दिया.

    पाक के पूर्व मंत्री ने किया रीपोस्ट

    इस विवाद में तब और तूल पकड़ा जब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने कांग्रेस की पोस्ट को रीपोस्ट कर इसे 'नॉटी' कहकर मज़ाकिया अंदाज़ में पेश किया. बीजेपी ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच "वैचारिक गठजोड़" का प्रमाण है.

    विवाद बढ़ने पर किया डिलीट

    विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने यह पोस्ट हटा तो लिया, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक माफीनामा या स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. कुछ पार्टी नेताओं ने बंद दरवाज़ों के पीछे इस पोस्ट को "गलत और असंवेदनशील" माना है, मगर संगठन की ओर से अभी तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

    ये भी पढ़ें: 'टारगेट, समय और तरीका सेना तय करे..', पीएम मोदी ने आर्मी को दी खुली छूट, बुरी तरह घबराया पाकिस्तान