रील के चक्कर में की खतरनाक स्टंटबाजी, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर बाइक से हुई भिड़ंत, दो युवकों की मौत

    गाजियाबाद के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर एक खतरनाक स्टंट ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. 13 अगस्त की रात बंद हाईवे पर बाइक से रील बनाने और स्टंट करने के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.

    Ghaziabad Delhi Dehradun Expressway Accident 2 Dead and 1 Injured
    Image Source: Social Media

    Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर एक खतरनाक स्टंट ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. 13 अगस्त की रात बंद हाईवे पर बाइक से रील बनाने और स्टंट करने के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा लोनी के पावी सादकपुर गांव के पास हुआ.

    बागपत के रहने वाले थे मृतक

    पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 31 वर्षीय रोहित शर्मा (खन्ना नगर, लोनी) और 42 वर्षीय सुबोध कुमार (आनंदपुर, बागपत) के रूप में हुई है. हादसे में घायल संजय शर्मा, जो बागपत के खेकड़ा का निवासी है, को गंभीर हालत में मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक संजय और सुबोध दोनों पेशे से शिक्षक थे और स्कूल से लौटते समय हादसे का शिकार हुए.

    रील बनाने के चक्कर में गई जान

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि सामने से आ रही बाइक पर सवार युवक तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था. इसी दौरान उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और दूसरी ओर से आ रही सुबोध और संजय की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित और सुबोध ने दम तोड़ दिया.

    घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे स्टंट कर रहे युवक के साथी ने रिकॉर्ड किया था. पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर हादसे के सही कारणों का पता लगाया जाएगा. इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह स्टंटबाजी के खतरों को उजागर कर दिया है, जिसने पलक झपकते ही दो परिवारों का सहारा छीन लिया और एक को जीवनभर का दर्द दे दिया. 

    ये भी पढ़ें: आलू टिक्की में गांजा मिलाकर बेच रहा था युवक, पुलिस ने ग्राहक बनकर किया पर्दाफाश, मालिक को किया अरेस्ट