प्लेन में सवार थे 425 यात्री, अचानक फ्लाइट से निकलने लगा धुंआ.. दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर अचानक हाई अलर्ट की स्थिति बन गई, जब बैंकॉक से मॉस्को जा रही एयरोफ्लोट फ्लाइट SU 273 से धुआं निकलने की सूचना मिली. घटना करीब दोपहर 3:50 बजे की है, जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने तत्काल आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया.

    full emergency at Delhi IGI airport
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर अचानक हाई अलर्ट की स्थिति बन गई, जब बैंकॉक से मॉस्को जा रही एयरोफ्लोट फ्लाइट SU 273 से धुआं निकलने की सूचना मिली. घटना करीब दोपहर 3:50 बजे की है, जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने तत्काल आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया.

    फ्लाइट में सवार थे 425 यात्री

    फ्लाइट में कुल 425 यात्री सवार थे, जिनकी सुरक्षा की पुष्टि कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, धुआं विमान के केबिन से निकलता देखा गया, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया.

    IGI एयरपोर्ट  यात्रियों की चेकिंग बढ़ी    

    विमान में धुएं की सूचना के बाद फ्लाइट संबंधित प्रक्रिया पर ध्यान दिया गया. इसके अलावा एयरपोर्ट के बाकी हिस्सों में भी यात्रियों की चेकिंग बढ़ा दी गई है. सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धुआं तकनीकी कारणों से निकला या किसी अन्य वजह से निकला. संबंधित विभाग जांच में जुटा है और जल्द ही विस्तृत जानकारी दिए जाने की संभावना है.

    आतंकी हमले से सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था

    गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी है और खासतौर पर दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गई थी. ऐसे में इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने कोई भी जोखिम न लेते हुए तुरंत स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा प्रक्रिया सक्रिय कर दी.

    ये भी पढ़ें: जापान को पछाड़कर भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अब सिर्फ ये देश हैं आगे