'तेरी बीवी बहुत खूबसूरत है..', पति को रास नहीं आई दोस्तों की ये बात, फिर उठाया ऐसा कदम, इलाके में मच गया हड़कंप

    गुरुदेव गुस्से में घर की छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. जैसे ही यह खबर गांव में फैली, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. परिवार और गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने उसे समझाने का लंबा सिलसिला शुरू किया.

    friends used to tease husband about wife beauty lost his patience did this act
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Bareilly News: कभी-कभी जिंदगी में मिलने वाली सबसे बड़ी खुशी भी हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव में, जहां एक युवक की खूबसूरत पत्नी उसकी पहचान तो बनी, लेकिन यही खूबसूरती उसके लिए तानों और तंजों की वजह बन गई. गांववालों की मजाकिया बातें युवक को इस कदर चुभ गईं कि उसने अपनी जान देने की ठान ली.

    बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव में रहने वाले एक युवक, जिसे गांव वाले ‘गुरुदेव’ कहकर चिढ़ाते हैं, की कहानी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी पत्नी खूबसूरत थी, और गांव वाले इस बात को लेकर उसका बार-बार मजाक उड़ाते थे. यह मजाक धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि गुरुदेव ने अपनी जान देने का फैसला कर लिया.

    गुरुदेव गुस्से में घर की छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. जैसे ही यह खबर गांव में फैली, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. परिवार और गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने उसे समझाने का लंबा सिलसिला शुरू किया.

    5 घंटे चला ‘गुरुदेव’ को मनाने का ऑपरेशन

    पुलिस और ग्रामीण करीब पांच घंटे तक युवक को मनाते रहे. युवक का कहना था कि जब तक लोग उसकी जिंदगी का मजाक बनाते रहेंगे, तब तक उसका जीना बेकार है. इसी बीच, पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र घर के नीचे गद्दे और जाल लगवा दिए ताकि अगर युवक कूदे भी तो उसकी जान बचाई जा सके.

    आखिरकार पिघला दिल और नीचे उतरा

    लगातार प्रयासों के बाद युवक का गुस्सा शांत हुआ और वह नीचे उतर आया. इस घटना ने न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव को हिला कर रख दिया. युवक को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया और आगे किसी गंभीर स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने काउंसलिंग का सुझाव भी दिया.

    पुलिस ने दी नसीहत

    इस घटना के बाद पुलिस ने गांववालों को भी चेतावनी दी कि किसी की निजी जिंदगी को लेकर मजाक करना गंभीर परिणाम ला सकता है. उन्होंने समझाया कि एक मजाक किसी की जान पर भी भारी पड़ सकता है. गांव के लोगों ने भी इस घटना से सबक लेने की बात कही.

    ये भी पढ़ें: दादी ने ब्लेड से रेत दिया सोती हुई पोती का गला, देखते रहे दादा-बुआ, बहू को फंसाने के लिए उठाया खौफनाक कदम