फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को पत्नी ने मुंह पकड़कर धकेला, दोनों वियतनाम दौरे पर थे, देखें वीडियो

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों हाल ही में एक दिलचस्प और चर्चित पल का हिस्सा बन गए, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

    French President Macrons wife pushed him by his face
    Image Source: Social Media

    हनोई/पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों हाल ही में एक दिलचस्प और चर्चित पल का हिस्सा बन गए, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में ब्रिगिट, मैक्रों के चेहरे को हल्के से पकड़कर किनारे करती नजर आती हैं, जिससे राष्ट्रपति कुछ क्षणों के लिए असहज दिखाई देते हैं.

    यह घटना वियतनाम के नोई बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई, जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपने दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे के तहत पहुंचे थे. जैसे ही प्लेन का दरवाज़ा खुला, कैमरों की नजर दोनों पर पड़ी. वीडियो में साफ देखा गया कि ब्रिगिट ने हंसते हुए मैक्रों का चेहरा थोड़ा सा मोड़ा, जिसके बाद राष्ट्रपति ने हल्की मुस्कान के साथ लोगों का अभिवादन किया.

    राष्ट्रपति कार्यालय ने दी सफाई

    इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं, खासतौर पर सोशल मीडिया पर. कुछ लोगों ने इसे आपसी तनाव बताया, तो कुछ ने इसे ‘मजाकिया पल’ करार दिया.

    फ्रांस के एलिसी पैलेस (राष्ट्रपति कार्यालय) ने पहले तो प्रतिक्रिया देने से इनकार किया, लेकिन बाद में सफाई देते हुए कहा, "यह दोनों के बीच एक निजी और हल्के-फुल्के मजाक का हिस्सा था, जिसे कुछ प्रो-रशियन ट्रोल्स ने जानबूझकर विवाद का रूप देने की कोशिश की."

    दौरे की शुरुआत में ही आया फैमिली मोमेंट

    यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब राष्ट्रपति मैक्रों अपने तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव – वियतनाम में कदम रख रहे थे. इसके बाद वह इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर भी जाएंगे.

    ब्रिगिट ने विमान से उतरने के दौरान मैक्रों के बढ़े हुए हाथ को अनदेखा किया, लेकिन बाद में दोनों सामान्य भाव से साथ-साथ सीढ़ियों से उतरे और स्वागत के लिए मौजूद प्रतिनिधियों से मिले.

    ब्रिगिट और मैक्रों की लव स्टोरी: 

    इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट का रिश्ता हमेशा ही चर्चा में रहा है – सिर्फ उम्र के अंतर के कारण नहीं, बल्कि उनके बीच की गहराई और समझ के लिए भी.

    • ब्रिगिट मैक्रों, राष्ट्रपति से 24 साल बड़ी हैं.
    • पहली मुलाकात 1992 में हुई थी, जब मैक्रों 15 साल के छात्र थे और ब्रिगिट उनकी ड्रामा टीचर थीं.
    • तब ब्रिगिट शादीशुदा थीं और तीन बच्चों की मां थीं.
    • मैक्रों के माता-पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उन्होंने बेटे को पेरिस भेज दिया, लेकिन मैक्रों का प्यार अडिग रहा.
    • 2007 में, ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक के बाद मैक्रों से शादी की.

    ब्रिगिट का साथ, राजनीति में मैक्रों की ताकत

    शादी के बाद, ब्रिगिट ने मैक्रों के राजनीतिक सफर में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी टीचिंग छोड़ दी और उनके हर चुनावी अभियान में सक्रिय रहीं. वह न सिर्फ पत्नी बल्कि सलाहकार और भरोसेमंद साथी के रूप में राष्ट्रपति के साथ रही हैं.

    उम्र पर टिप्पणी, लेकिन रिश्ता अडोल

    2019 में ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और उनके मंत्री ने ब्रिगिट की उम्र और लुक्स पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस पर मैक्रों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और ऐसी टिप्पणियों को “स्त्रीविरोधी और नीच” करार दिया था.

    ये भी पढ़ें- गोल्डन डोम-आयरन डोम से बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम बना रहा है भारत, स्मार्ट ड्रोन का ब्लूप्रिंट तैयार