सरकार हो तो ऐसी! सबके लिए फ्री कर दिया ChatGPT Plus; AI से करवा पाएंगे अपने काम

    संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है. जल्द ही यह पहला ऐसा देश बन जाएगा, जहां के नागरिक बिल्कुल मुफ्त में ChatGPT Plus का लाभ उठा सकेंगे.

    Free Chat gpt access in this country
    Image Source: Freepik

    संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है. जल्द ही यह पहला ऐसा देश बन जाएगा, जहां के नागरिक बिल्कुल मुफ्त में ChatGPT Plus का लाभ उठा सकेंगे. यह ऐलान OpenAI और यूएई सरकार के बीच हुई एक अहम डील के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य AI को आम जनता की जिंदगी का हिस्सा बनाना है.

    UAE में बन रहा है विशाल AI डेटा सेंटर ‘Stargate UAE’

    इस रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत अबू धाबी में “Stargate UAE” नाम से एक विशाल और अत्याधुनिक AI डेटा सेंटर की स्थापना की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 तक इसका पहला चरण पूरा हो जाएगा, जो लगभग 200 मेगावाट की AI कंप्यूटिंग क्षमता प्रदान करेगा. यह प्रोजेक्ट OpenAI के वैश्विक अभियान “OpenAI for Countries” का हिस्सा है, जिसके तहत OpenAI दुनिया के विभिन्न देशों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार स्थानीय AI सिस्टम तैयार करने में सहयोग कर रहा है.

    मुफ्त मिलेगा ChatGPT Plus, अब हर कोई बन पाएगा AI यूजर

    इस डील का सबसे बड़ा फायदा यह है कि UAE के नागरिकों को अब ChatGPT के प्रीमियम वर्जन ChatGPT Plus के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. आमतौर पर इस सर्विस के लिए हर महीने करीब 20 डॉलर (लगभग 1,600 रुपये) की फीस देनी पड़ती है, लेकिन अब यूएई निवासी इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे. इस कदम से वहां की आम जनता, स्टूडेंट्स, स्टार्टअप्स और प्रोफेशनल्स को काफी फायदा पहुंचेगा. वे अपने काम, पढ़ाई और रिसर्च में AI का इस्तेमाल और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

    साझेदारी में दिग्गज कंपनियां भी शामिल

    इस ऐतिहासिक पहल में सिर्फ OpenAI ही नहीं, बल्कि Oracle, Nvidia, Cisco, SoftBank और G42 जैसी वैश्विक तकनीकी कंपनियां भी भागीदार हैं. ये सभी मिलकर UAE को एक ग्लोबल AI हब में बदलने के मिशन में सहयोग कर रही हैं.

    क्या है इस डील का असली मकसद?

    यह साझेदारी केवल टेक्नोलॉजी डिलिवरी तक सीमित नहीं है. इसका उद्देश्य है कि AI को आम जीवन में शामिल किया जाए — बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्मार्ट शिक्षा, और हरित ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है. इतना ही नहीं, UAE ने अमेरिका में भी AI रिसर्च और विकास में निवेश करने का वादा किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह निवेश 20 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जो अमेरिका और यूएई के बीच साझा किया जाएगा.

    OpenAI का विजन: हर देश के लिए स्थानीय AI

    OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस पार्टनरशिप को एक "नई शुरुआत" बताया है. उनका कहना है कि OpenAI हर देश की भाषा, संस्कृति और जरूरतों के हिसाब से AI विकसित करना चाहता है. जिससे तकनीक का फायदा सब तक पहुंचे. UAE इस दिशा में पहला कदम है और आने वाले समय में अन्य देशों के साथ भी ऐसी साझेदारियों की योजना है.

    यह भी पढ़ें: राखीन कॉरिडोर पर बांग्लादेश में भिड़ंत, अमेरिका-चीन में होगी 'सीधी लड़ाई'! भारत का क्या एंगल है?