Free Bus Travel For Women: आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक और लोकहितैषी कदम उठाते हुए घोषणा की है कि 15 अगस्त 2025 से पूरे राज्य में महिलाओं को बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. यह योजना सार्वजनिक परिवहन को महिलाओं के लिए अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
परिवहन मंत्री मंडिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना राज्य भर में चलने वाली पल्ले-वेलुगु, लग्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी बस सेवाओं में लागू होगी. इसका लाभ हर जिले, हर वर्ग की महिलाओं को मिलेगा — खासतौर पर वो महिलाएं जो कृषि, निर्माण और दैनिक मजदूरी जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं.
लाखों महिला का कर रहे आभार प्रकट
3,500 करोड़ रुपये का वार्षिक भार, लेकिन महिला सशक्तिकरण प्राथमिकता इस योजना से हर साल लगभग 3,500 करोड़ रुपये का खर्च राज्य सरकार को उठाना होगा, लेकिन मंत्री का कहना है कि सरकार इस खर्च को महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्वतंत्रता में निवेश मानती है. रेड्डी ने कहा कि इस पहल के ज़रिये हम उन लाखों महिलाओं का आभार प्रकट कर रहे हैं जिन्होंने राज्य की प्रगति में अपना योगदान दिया."
25 लाख महिलाएं होंगी लाभार्थी
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना से शुरूआती चरण में ही करीब 25 लाख महिलाओं को प्रतिदिन लाभ मिलेगा. यात्रा की लागत खत्म होने से वे न केवल ज़्यादा दूर जा सकेंगी, बल्कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सेवाओं तक उनकी पहुंच भी बेहतर होगी.
पर्यावरण को भी मिलेगा लाभ
परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले समय में राज्य सरकार केवल एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगी. मौजूदा डीज़ल बसों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदला जाएगा, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान और रखरखाव पर भी कम खर्च होगा.
चुनावी वादा बना जननीति
गौरतलब है कि यह योजना तेलुगु देशम पार्टी द्वारा चुनाव से पहले घोषित ‘सुपर सिक्स गारंटियों’ में से एक थी. इस योजना के ज़रिए न सिर्फ पार्टी ने अपना चुनावी वादा निभाया है, बल्कि महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में और अधिक भागीदारी देने की ठोस पहल भी की है.
यह भी पढ़ें: पीछे रह जाएगा चीन! भारत में युद्ध के तरीके हुए हाईटेक, अब ड्रोन से बरसेंगी मिसाइलें; DRDO ने किया सफल परीक्षण