फ्राने सेलक: वो इंसान जिसने सात बार मौत को मात दी और फिर किस्मत से लॉटरी भी जीत ली

    दुनिया में बहुत से लोग होते हैं जो खुद को खुशकिस्मत मानते हैं, लेकिन क्रोएशिया के फ्राने सेलक की कहानी इससे भी कहीं ज्यादा हैरान करने वाली है. उनकी ज़िंदगी इतनी अनोखी थी कि लोग उन्हें 'सबसे लकी अनलकी इंसान' कहने लगे.

    Frane Selak 7 times escaped from death wins lottery
    Image Source: Social Media

    दुनिया में बहुत से लोग होते हैं जो खुद को खुशकिस्मत मानते हैं, लेकिन क्रोएशिया के फ्राने सेलक की कहानी इससे भी कहीं ज्यादा हैरान करने वाली है. उनकी ज़िंदगी इतनी अनोखी थी कि लोग उन्हें 'सबसे लकी अनलकी इंसान' कहने लगे. कारण? उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि सात बार मौत के मुंह से बचकर दिखाया. 

    यह कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है, मगर यह हकीकत है. फ्राने सेलक के जीवन में हादसे ऐसे आए, जैसे उनका पीछा ही कर रहे हों, लेकिन हर बार वे चमत्कारी रूप से बच निकले. यही नहीं, आखिर में किस्मत ने उनके कदम भी चूमे और उन्होंने लॉटरी भी जीत ली. आइए जानते हैं, कैसे सेलक बार-बार मौत के सामने खड़े होकर भी जिंदा बचते गए.

    सात बार मौत को हराने वाला इंसान: फ्राने सेलक की अनोखी कहानी

    1. 1962 - ट्रेन हादसा
    सेलक ट्रेन से सफर कर रहे थे, जब वह एक नदी में गिर गई. 17 यात्रियों की मौत हो गई, लेकिन वे किसी तरह तैरकर बाहर आ गए.

    2. 1963 - प्लेन क्रैश
    फ्लाइट में टेक-ऑफ के दौरान अचानक दरवाजा खुल गया. सेलक विमान से बाहर गिर गए, लेकिन घास के ढेर पर गिरने से उनकी जान बच गई. इस दुर्घटना में 19 यात्री मारे गए.

    3. 1966 - बस नदी में गिरी
    बस फिसलकर सीधे नदी में गिर गई. चार लोगों की डूबकर मौत हो गई, लेकिन सेलक तैरकर किनारे पहुंचने में कामयाब रहे.

    4. 1970 - कार में विस्फोट
    ड्राइविंग करते वक्त अचानक कार के इंजन में आग लग गई. फ्यूल टैंक फटने से पहले ही वे कार से कूद गए और बच गए.

    5. 1973 - दूसरी कार में धमाका
    एक और कार हादसे में फ्यूल पंप में खराबी से आग लग गई. इस बार उनके बाल जरूर झुलस गए, लेकिन जान बच गई.

    6. 1995 - बस से टक्कर
    Zagreb शहर में बस से टकराने के बावजूद सेलक को सिर्फ मामूली चोटें आईं.

    7. 1996 - पहाड़ी सड़क पर जानलेवा हादसा
    एक ट्रक से बचने की कोशिश में उनकी कार 90 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, लेकिन सेलक एक पेड़ की शाखा पकड़कर सुरक्षित बच निकले.

    किस्मत ने दिया बड़ा तोहफा: 2003 में लॉटरी जीत

    मौत को बार-बार हराने के बाद 2003 में किस्मत ने उन्हें सबसे बड़ा तोहफा दिया. 74वें जन्मदिन के दो दिन बाद सेलक ने करीब 9 लाख यूरो (लगभग 8.4 करोड़ रुपये) की जैकपॉट लॉटरी जीत ली. इस जीत के बाद वे पूरी दुनिया में मशहूर हो गए.

    सादगी से जिया, सादगी से विदा ली

    लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने कुछ संपत्ति खरीदी, लेकिन 2010 में अपने अधिकतर पैसे परिवार और दोस्तों में बांट दिए. 30 नवंबर 2016 को, 87 साल की उम्र में फ्राने सेलक ने दुनिया को अलविदा कहा. उनकी जिंदगी आज भी एक रहस्य और प्रेरणा बनी हुई है. वो इंसान जिसे मौत कई बार बुलाने आई, लेकिन किस्मत हर बार उसे लौटा लाई.

    यह भी पढ़ें:  मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अपने सैन्य ठिकानों को किया सशक्त, कहां-कहां फैले हैं अमेरिकी सैनिक?