क्या आपने कभी सुना है कि कोई अपनी पत्नी को भूल जाए? सुनने में यह अजीब जरूर लगता है, लेकिन फ्रांस में एक शख्स के साथ यही हुआ. यह कहानी एक असामान्य और मजेदार घटना की है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी को भूलकर 300 किलोमीटर दूर चला गया और उसे यह बात तब याद आई, जब बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने भी जब इस मामले की जांच की तो खुद को चकरा सा गया कि ऐसा कैसे हो सकता है!
छुट्टियां मनाने गए परिवार को पड़ी मुसीबत
यह घटना एक 62 वर्षीय व्यक्ति के साथ घटी, जो अपनी 22 साल की बेटी और पत्नी के साथ मोरक्को में छुट्टियां मना रहे थे. सफर के दौरान परिवार ने कई बार गैस स्टेशन पर रुका था, लेकिन सुबह साढ़े चार बजे जब वे एक गैस स्टेशन से निकले तो पति ने गलती से अपनी पत्नी को वहीं छोड़ दिया और गाड़ी आगे बढ़ा दी. हैरानी की बात यह थी कि गाड़ी में उनकी बेटी सो रही थी, और उसे बिल्कुल भी यह एहसास नहीं हुआ कि उसकी मां पीछे छूट गई है.
300 किलोमीटर दूर जाकर आई पत्नी की याद
जब पति को अपनी पत्नी की याद आई तो वह लगभग 300 किलोमीटर दूर पहुंच चुके थे. उसे यह अहसास हुआ कि कहीं कुछ गड़बड़ तो है, लेकिन अब क्या किया जाए? वह फौरन इमरजेंसी सर्विस को फोन करता है, लेकिन पुलिस को इस तरह का मामला सुनकर पहले तो यकीन ही नहीं हुआ. पत्नी के बारे में कोई ठोस जानकारी भी नहीं थी, क्योंकि पति को याद नहीं था कि वह किस गैस स्टेशन पर रुके थे और वह किस दिशा में जा रहे थे. उसने सिर्फ इतना बताया कि यह कहीं ओरलियन्स के पास हुआ था.
पुलिस ने शुरू की गंभीर जांच
फ्रांस के लार्डेस क्षेत्र की पुलिस को इस मामले में कुछ असामान्य लगा और उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. सबसे पहले पुलिस ने कई हाईवे शेल्टर्स की जांच शुरू की, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर की मदद ली और महिला का लोकेशन ट्रेस किया. आखिरकार, मोबाइल सिग्नल के जरिए उसे Deux-Sèvres नामक एक सर्विस स्टेशन पर पाया गया, जहां वह सुबह से ही इंतजार कर रही थी.
ये भी पढ़ेंः Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज; डबल एक्शन, डबल मस्ती और डबल हंसी का धमाका