श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. यह मुठभेड़ कुलनार क्षेत्र में हुई, जहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था.
जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध इलाके में पहुंचे, छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जिसकी पहचान अल्ताफ के रूप में हुई है. घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कश्मीर में लगातार चौथे दिन मुठभेड़
यह मुठभेड़ कश्मीर में बीते चार दिनों में हुई चौथी आतंकरोधी कार्रवाई है. 22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी और गश्त अभियान तेज कर दिए हैं.
24 अप्रैल: उधमपुर में शहादत
24 अप्रैल को उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 6 PARA SF के हवलदार झंटू अली शेख वीरगति को प्राप्त हुए. सुरक्षा बलों के मुताबिक, मुठभेड़ अभी भी जारी है.
बांदीपोरा में OGW नेटवर्क पर शिकंजा
इस बीच, बांदीपोरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है.
गिरफ्तारी और बरामदगी विवरण:
पहली कार्रवाई में: मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा गया. उनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक मैगजीन और 30 राउंड बरामद किए गए.
दूसरी कार्रवाई में: रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को सदुनारा अजास क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली.
23 अप्रैल को भी सुरक्षा बलों की सक्रियता
तंगमर्ग: आतंकियों की घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया गया.
बारामूला (उरी सेक्टर): नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने विफल किया और दो आतंकियों को मार गिराया.
बरामद सामान में दो असॉल्ट राइफलें, गोला-बारूद, पाकिस्तानी मुद्रा, चॉकलेट और अन्य युद्ध-सामग्री शामिल थी.
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी चौकसी
22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां राज्य भर में हाई अलर्ट पर हैं, और आतंकियों की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Board Result 2025: फिर लड़कियों ने मारी बाजी, 2014 से लगातार लड़कों से प्रदर्शन बेहतर, देखें आंकड़े