सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई तहसील अंतर्गत ग्राम टीहर में शुक्रवार रात एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. एक ही परिवार के चार सदस्यों ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. मामला सामने आते ही पुलिस और ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई.
कौन थे मृतक?
इस घटना में जिन चार लोगों की जान गई, उनमें 45 वर्षीय मनोहर लोधी, उनकी 70 वर्षीय मां फूलरानी, 18 वर्षीय बेटी शिवानी और 16 वर्षीय बेटा अनिकेत शामिल हैं. सभी लोग एक ही घर में साथ रहते थे, जबकि मनोहर की पत्नी कुछ दिनों से मायके में थीं.
रात में हुई अनहोनी की भनक ऐसे लगी
शुक्रवार की रात करीब 1 बजे, मनोहर के भाई नंदराम ने घर के निचले हिस्से से उल्टियों की आवाज सुनी. वह जब नीचे पहुंचे तो हैरान रह गए. परिवार के चारों सदस्य बेसुध पड़े थे और उल्टियां कर रहे थे. आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
ग्रामीणों की तत्परता के बावजूद फूलरानी और अनिकेत की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई. शिवानी ने खुरई अस्पताल पहुंचते वक्त दम तोड़ा, और मनोहर लोधी की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई.
सुसाइड नोट नहीं, रहस्य बरकरार
घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी घरेलू विवाद या मानसिक परेशानी के संकेत नहीं मिले हैं. चार लोगों की एक साथ मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि पूरा परिवार इस कदम पर उतर आया. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'उसकी आत्मा भटक रही है...', राजा रघुवंशी के भाई ने कहा - जहां मिली थी लाश, वहीं कराएंगे पूजा-पाठ