गिल को अपनी पहचान बनानी चाहिए, विराट की कॉपी करना बंद करे; इस पूर्व क्रिकेटर ने शुभमन को दी नसीहत

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से एक महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने गिल को सलाह दी कि वह विराट कोहली की नकल करने से बचें और विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी आक्रामक भाषा को नियंत्रित करें.

    Former Cricketer Manoj Tiwari attack on shubman gill not to copy virat kohli
    Image Source: Social Media

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से एक महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने गिल को सलाह दी कि वह विराट कोहली की नकल करने से बचें और विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी आक्रामक भाषा को नियंत्रित करें. तिवारी ने कहा कि गिल को पिछले कप्तानों द्वारा शुरू किए गए नकारात्मक रुझानों को अपनाने की बजाय खुद का रास्ता तय करना चाहिए.

    मनोज तिवारी का मानना है कि शुभमन गिल ने हाल ही में अपने खेल और आचरण में कुछ ऐसी हरकतें की हैं, जो टीम और उनकी खुद की बैटिंग पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. उन्होंने कहा कि गिल को ऐसे ट्रेंड से बचने की आवश्यकता है जो पहले के कप्तानों द्वारा शुरू किए गए थे, क्योंकि ये ट्रेंड टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं. तिवारी ने कहा, "गिल को यह समझना चाहिए कि उन्होंने जिस तरह से अपनी कप्तानी की शुरुआत की, उसमें कुछ फैसले और व्यवहार, जैसे कि आक्रामकता, टीम के प्रदर्शन के लिए मददगार नहीं हैं."

    गिल की कप्तानी और उनका बर्ताव

    गिल को हाल ही में रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी का मौका मिला था. उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से अपनी कप्तानी का आगाज किया और पहले दो टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन, लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी टीम के प्रदर्शन और गिल के बर्ताव को लेकर कुछ सवाल उठे.लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान गिल का इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट के साथ तीखी बहस हुई थी. उनकी नाराजगी उस समय बढ़ी जब अंग्रेज बल्लेबाज जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे थे. इस दौरान गिल पर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप भी लगे थे. इसी टेस्ट में गिल का बैटिंग प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ, जहां वह दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए.

    गिल को अपनी पहचान बनानी चाहिए

    मनोज तिवारी ने 'स्पोर्ट्स बूम' से बातचीत करते हुए कहा, "मैं गिल के व्यवहार से खुश नहीं हूं. वह विराट कोहली की तरह चीजों को करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसका असर उनकी बैटिंग पर भी पड़ रहा है. आईपीएल के दौरान जब वह कप्तान बने थे, तब से मैंने नोटिस किया कि वह अंपायरों के साथ भी उलझने लगे थे और उनकी आक्रामकता टीम के लिए फायदेमंद नहीं रही. यह गिल के स्वभाव के विपरीत है."तिवारी ने आगे कहा, "गिल को किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है, और न ही उन्हें आक्रामकता दिखानी चाहिए. उन्हें अपनी पहचान बनानी चाहिए और क्रिकेट में अपनी स्वाभाविक शैली के साथ खेलना चाहिए."

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में शुभमन गिल तोड़ेंगे 18 साल पुराना रिकॉर्ड, बस बनाने होंगे इतने रन