बेटी की शादी में दिखा अरविंद केजरीवाल का 'पुष्पा स्टाइल', जमकर लगाए ठुमके; देखें VIDEO

    राजनीति की दुनिया में सख्त छवि रखने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल ही में एक बेहद भावुक और पारिवारिक पल का हिस्सा बने. 18 अप्रैल 2025 को उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई.

    Former cm arvind kejriwal dance on daughter marriage in pushpa style video viral
    Image Source: Social Media

    राजनीति की दुनिया में सख्त छवि रखने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल ही में एक बेहद भावुक और पारिवारिक पल का हिस्सा बने. 18 अप्रैल 2025 को उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई, और इस खास मौके पर केजरीवाल परिवार ने राजनीति की गंभीरता को एक तरफ रख, जश्न और जज़्बात को खुलकर जीया.

    जब ‘पुष्पा’ बने अरविंद केजरीवाल

    शादी के संगीत में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के डांस ने. आमतौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और भाषणों में गंभीर नजर आने वाले केजरीवाल जब पत्नी के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ के गाने ‘अंगारों का अंबर सा...’ पर थिरकते दिखे, तो हर कोई चौंक गया. इस डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया, जहां लोग उनके इस नए अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं.

    हालांकि, डांस स्टेप्स में वो एक प्रोफेशनल डांसर की तरह नहीं दिखे, लेकिन जिस तरह उन्होंने पत्नी का साथ निभाया, वह हर आम पिता जैसा ही प्यारा था. यह परफॉर्मेंस Big Day Dance ग्रुप द्वारा कोरियोग्राफ की गई थी, और उन्होंने ही इस स्पेशल मोमेंट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

    यह भी पढ़े: आखिर क्यों की 17 वर्षीय कुणाल की हत्या? पुलिस को बता दी जिकरा ने हत्या की वजह

    IIT से प्यार और स्टार्टअप तक का सफर

    हर्षिता केजरीवाल ने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, जहां उनकी मुलाकात संभव जैन से हुई. संभव उनके बैचमेट ही नहीं, बल्कि अब उनके बिज़नेस पार्टनर और जीवनसाथी भी हैं. दोनों ने मिलकर कुछ समय पहले Basil Health नाम का स्टार्टअप शुरू किया था, जो लोगों को उनकी सेहत के अनुसार कस्टमाइज्ड हेल्दी मील्स उपलब्ध कराने पर काम करता है. इस स्टार्टअप की प्रेरणा हर्षिता की खुद की खाने की आदतों से जुड़ी चुनौतियों से आई.

    शादी में दिखा राजनीतिक और पारिवारिक रंग

    दिल्ली के ऐतिहासिक कपूरथला हाउस में आयोजित इस शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र ही शामिल हुए, लेकिन मेहमानों की लिस्ट में कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे नेता भी इस मौके पर शरीक हुए. शादी से पहले हुए संगीत कार्यक्रम को दिल्ली के शांगरी-ला होटल में आयोजित किया गया था. संगीत समारोह में न केवल केजरीवाल दंपत्ति, बल्कि कई अन्य राजनीतिक चेहरे भी अपने जीवनसाथियों के साथ मस्ती के मूड में दिखे.

    एक पापा की आंखों में छलकता प्यार

    हर्षिता की विदाई के समय अरविंद केजरीवाल की आंखों में आंसू साफ नजर आए. राजनीति के सबसे व्यस्त चेहरों में से एक होने के बावजूद, उस पल वो सिर्फ एक पिता थे — जो अपनी बेटी को विदा करते हुए भावुक हो उठे. इस शादी ने ये दिखा दिया कि नेता भी आम इंसान होते हैं — जो अपने बच्चों के लिए खुश होते हैं, नाचते हैं, और विदाई के वक्त आंसू भी बहाते हैं.