भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. लेकिन भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे प्रोपेगैंडा का जवाब अब तथ्यों से दिया जाएगा. शनिवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठे दावों को सिरे से खारिज करते हुए उनका तथ्यात्मक खंडन किया.
विदेश सचिव ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की ओर से यह दावा करना कि भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा है, पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर सिरसा और आदमपुर एयरबेस का उल्लेख किया और प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन ठिकानों की ताजा तस्वीरें साझा कीं, जिनमें स्पष्ट दिख रहा था कि वहां की स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
अफगानिस्तान को लेकर भी बोला झूठ
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की यह रणनीति कोई नई नहीं है. जब भी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घिरता है, वह झूठे दावों और आरोपों का सहारा लेने लगता है. हाल ही में पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान को लेकर भी भ्रामक बयान दिए, जिनका भारत से कोई लेना-देना नहीं है.
विदेश सचिव मिसरी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसियां मिलकर झूठी कहानियां गढ़ रही हैं. इसका मकसद न सिर्फ भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना है, बल्कि अपने देश की जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना भी है.”
विक्रम मिसरी ने कहा कि,'पाकिस्तान ने एक झूठा दावा किया है कि भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया. यह पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद आरोप है. हम बस ये बताना चाहते हैं कि अफगानिस्तान के लोगों को ये बताने की जरूरत नहीं है कि कौन-सा देश उनके देश पर बीते एक-डेढ़ साल से कई बार आम नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर हमले कर रहा है.'
अफगानिस्तान ने भी किया खंडन
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने एक आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि अफगान क्षेत्र पर भारत द्वारा कोई मिसाइल हमला नहीं किया गया है. उन्होंने हुर्रियत रेडियो को दिए गए इंटरव्यू में दो टूक कहा: "हमने पाकिस्तान के उस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगानिस्तान की धरती पर मिसाइलें दागी हैं. ऐसे आरोप आधारहीन और झूठे हैं."
ये भी पढ़ें: भारत के बाद अब तालिबान ने भी पाकिस्तान को लताड़ा, मिसाइल हमले के दावे पर खुली मुनीर के झूठ की पोल